January 30, 2023

पल्लव काव्य मंच के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन

दिनांक 29 जनवरी,2023 रविवार को पल्लव काव्य मंच के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी एवम् पुस्तक विमोचन का भव्य आयोजन किया गया। एकता विहार कॉलोनी रामपुर (उत्तर प्रदेश) में कवयित्री आभा सक्सैना जी (आभा कमल) के निवास पर आयोजित समारोह में उनके काव्य संग्रह "रंग-बिरंगे" फूल का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पल्लव मंच के अध्यक्ष श्री शिवकुमार चंदन ने की।मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के सेवानिवृत सहायक महा प्रबंधक अचल राज पांडे और सेवानिवृत्त अध्यापक व वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश अधीर जी रहे।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण के बाद कार्यक्रम के प्रथम चरण में सरस्वती वंदना के पश्चात शहर के प्रमुख कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।काव्य पाठ करने वाले  कवि/शायरों में 

शिव कुमार चंदन  सुरेश अधीर   आले अहमद सुरूर  
सुरेंद्र अश्क
रागिनी गर्ग   राजवीर सिंह राज़  ओंकार सिंह विवेक  
प्रदीप माहिर   विनोद कुमार शर्मा   राजीव कुमार शर्मा  महाराज किशोर सक्सैना       महेंद्र पांडे   
रामसागर शर्मा       आभा कमल
अशफ़ाक ज़ैदी       तारिफ नियाज़ी    आदि प्रमुख रहे।
.           काव्य पाठ करते हुए प्रदीप राजपूत माहिर जी 

सभी साहित्यकारों ने समसामयिक विषयों पर अपनी जीवंत प्रस्तुति देकर देर तक श्रोताओं को बांधे रखा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्रीमती आभा कमल जी के गीत-संग्रह "रंग-बिरंगे" फूल का श्री अचल राज पांडे और अन्य मेहमानों द्वारा विमोचन किया गया। आभा कमल जी द्वारा अपनी विमोचित कृति से कुछ रचनाओं का पाठ भी किया गया।श्री कमल रतन जी ,राजीव शर्मा जी तथा सीताराम शर्मा जी और चंदन जी द्वारा समीक्षित कृति के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए। 
श्री अचल राज पांडे,शिवकुमार चंदन और सुरेश अधीर जी ने विमोचित कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक की अधिकांश रचनाएं ह्रदय को छूती हैं।आभा जी ने अपने संघर्षशील जीवन में जो कुछ भोगा और परखा  है उसकी मार्मिक अभिव्यक्ति रचनाओं में देखने को मिलती है।
इस अवसर पर आभा कमल जी के परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें  शॉल और बुके आदि देकर सम्मनित किया तथा उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
अंत में आभा कमल जी और पल्लव मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री  सीता राम शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
भाई प्रदीप राजपूत माहिर (महामंत्री पल्लव मंच) के साथ इस भव्य कार्यक्रम के संचालन करने का अवसर मुझे भी प्राप्त हुआ।

प्रस्तुतकर्ता : ओंकार सिंह विवेक 


January 28, 2023

भारत विकास परिषद रामपुर(उoप्रo)ने मनाया गणतंत्र दिवस व वसंतोत्सव

   (परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जगन्नाथ चावला जी का          उद्बोधन)

"स्वस्थ,समर्थ,संस्कृत भारत" के लक्ष्य वाक्य को चरितार्थ करने का संकल्प लेकर चल रही स्वयंसेवी संस्था भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा रामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा

 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस,वसंत पंचमी तथा शारदे प्रादुर्भाव दिवस के पावन अवसर पर मुरारी लाल की धर्मशाला,रामपुर में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस बार कार्यक्रम के शुभारंभ की कमान परिषद की महिला सदस्यों के हाथ में रही। कार्यक्रम के संचालक और स्थानीय इकाई के अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी के आग्रह पर महिला शक्ति द्वारा ध्वजारोहण,मां सरस्वती की छवि पर पुष्प अर्पण तथा सरस्वती वंदना एवम राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का सुखद शुभारंभ हुआ।
          (माइक पर परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी) 
कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों द्वारा देश भक्ति गीत और कविताएं आदि प्रस्तुत की गईं। सांकृतिक आयोजन के चरण में बच्चों द्वारा बहुत रुचि ली गई।वक्ताओं ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से राष्ट्र की एकता और अखंडता को मज़बूत करने की अपील की।कई वक्ताओं ने भारत के संविधान के निर्माण से लेकर इसमें अब तक हुए संशोधनों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।श्री रविंद्र गुप्ता जी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही से अवगत कराते हुए परिषद के आगामी कार्यक्रमों के बारे में महत्पूर्ण सूचना से अवगत कराया।

          (हाथों में तिरंगा लिए महिला शक्ति )
परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री गौरव वार्ष्णेय ने परिषद के कोटा अधिवेशन के भव्य आयोजन और उसकी सफलता से सदन को परिचित कराया। उन्होंने स्थानीय इकाई के सदस्यों के बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेने पर आभार व्यक्त किया।

परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री चावला जी ने विस्तार से परिषद द्वारा प्रांत में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और आगामी महिला सम्मेलन के रामपुर में आयोजन पर सबको बधाई दी।
इस पावन अवसर पर परिषद परिवार द्वारा हमारी पुत्री आस्था सैनी को सीoएo बनने पर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।परिषद द्वारा आस्था के उत्साहवर्धन हेतु हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। 

इस स्नेह हेतु हम परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी,श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी,उपाध्यक्ष श्री अभय शंकर अग्रवाल जी एवं डॉक्टर रजनी अग्रवाल जी के विशेष रूप से आभारी हैं
संपूर्ण कार्यक्रम बहुत अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।समापन पर अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रस्तुतकर्ता : ओंकार सिंह विवेक 






January 27, 2023

🏵️एक और भव्य काव्य गोष्ठी व पुस्तक विमोचन समारोह🏵️

प्रणाम मित्रो 🙏🙏🌹🌹

निरंतर साहित्यिक आयोजन होते रहते हैं तो कुछ लिखने और पढ़ने का उत्साह बना रहता है। इधर पिछले कई महीनों से हमारे नगर और आसपास के क्षेत्रों में कई साहित्यिक आयोजन हुए।इनमें सहभागिता करके ऐसा लगा जैसे सृजन की बैटरी फिर से चार्ज हो गई है। वास्तव में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।ये आयोजन साहित्यकार और पाठक/श्रोता दोनों को ही चिंतनशील और सृजनशील रखते हैं।
 25 जनवरी,2023 को हमारे नगर रामपुर (उत्तर प्रदेश) में प्रमुख व्यवसाई तथा साहित्यकार रवि प्रकाश जी के गीत संग्रह "भारत ज़िंदाबाद" के विमोचन और कवि गोष्ठी का एक शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ।
    (पुस्तक का विमोचन करते हुए डॉक्टर पंकज दर्पण जी तथा साथ में सामाजिक कार्यकर्ता श्री धवल दीक्षित जी व साहित्यकार शिवकुमार चंदन जी)

देश-प्रेम की भावना से ओतप्रोत गीत-संग्रह का विमोचन रामलीला एवं अग्रलीला निर्देशक तथा "अर्पण-एक साहित्यिक यात्रा" के संस्थापक सदस्य डॉ पंकज दर्पण जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी-वंशज एवं सामाजिक कार्यकर्ता धवल दीक्षित जी ने की ।

     (कार्यक्रम में आमंत्रित सम्मानित अतिथिगण)
इस अवसर पर शोधकर्ता एवं समाजसेवी रमेश जैन ने माला व शाल पहनाकर रवि प्रकाश जी का अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में मुरादाबाद से कवि श्रीकृष्ण शुक्ल, राजीव प्रखर, पूजा राणा तथा रामपुर से ओंकार सिंह विवेक, शिव कुमार चंदन, प्रदीप राजपूत माहिर तथा रागिनी अनमोल चुनमुन ने काव्यपाठ प्रस्तुत किया । 


            
              कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश शर्मा (मिलक), श्रीमती नीलम गुप्ता, रश्मि चौधरी, डॉ अजय सिंघल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), शैलेंद्र विद्यार्थी एडवोकेट, प्रीति अग्रवाल (रज़ा लाइब्रेरी), डॉ रघु प्रकाश, डॉक्टर प्रियल गुप्ता, डॉक्टर रजत प्रकाश, डॉक्टर हर्षिता पूठिया, डॉक्टर अब्दुल रउफ़,अश्क रामपुरी आदि उपस्थित रहे।
         ओंकार सिंह विवेक 





January 25, 2023

वसंत पंचमी 🏵️🏵️ प्यारा वसंत 🏵️🏵️ सरस्वती पूजन🌹🌹🙏🙏



प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत👇👇
वसंत का आगमन प्रकृति को जो अदभुत छटा प्रदान करता है उसका चमत्कारिक प्रभाव हर चीज़ में दिखाई देता है। खेत और बाग़ फूलों से खिल उठते हैं। पेड़ों पर नई कोपलें मुस्कुराने लगती हैं।मौसम में आई खुमारी जन मानस में मस्ती के रंग घोल देती है।
वसंत पंचमी को ही विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती का प्रादुर्भाव दिवस माना जाता है। अत: इस दिवस मां सरस्वती का पूजन करते हुए विद्या जयंती भी मनाते हैं। माता सरस्वती जी के हाथ में सुशोभित पुस्तक हमें ज्ञान की प्रेरणा देती है। वीणा हमें कला के पारखी तथा प्रेमी बनने की प्रेरणा देती है।

लीजिए प्रस्तुत हैं अवसर के अनुकूल मेरे कुछ दोहे 

 दोहे वसंत पंचमी
  *************

धीरे-धीरे   शीत  का,होने   को   है  अंत।
आओ मिलकर प्यार से,गाएँ राग वसंत।।

किया प्रकृति का आपने,मनमोहक शृंगार।
हे ऋतुराज! वसंत जी, बार-बार आभार।।

वृद्ध,युवा, बालक सभी,पहिन पीत परिधान।
करते हैं  ऋतुराज  का, उल्लासित हो गान।।

हो   मेरा   चिंतन   प्रखर, बढ़े  निरंतर  ज्ञान।
दो   हे  माता  शारदे!  कुछ  ऐसा   वरदान।।
             ----ओंकार सिंह विवेक 

       (चित्र:गूगल से साभार)

January 21, 2023

सीoएo (चार्टर्ड अकाउंटेंट) : चार चरणों की एक कठिन परीक्षा

प्रणाम मित्रो 🌹🌹🙏🙏

10 जनवरी,2023 को हमारी छोटी पुत्री आस्था सैनी का सीoएo फाइनल का परिणाम घोषित हुआ।आप सब के आशीर्वाद से वह अब चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई है। पिछले कई वर्षों से मैंने उसको इस कठिन परीक्षा की तैयारी या यों कहूं कि साधना करते हुए देखा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।उसके धैर्य,लगन, एकाग्रता और कठोर परिश्रम को देखते हुए मेरा सीoएo जैसी कठिन परीक्षा के बारे में थोड़ा विस्तार से कुछ लिखने का मन हुआ। जो बच्चे इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हें भी इस पोस्ट से कुछ मूलभूत जानकारी मिल जाएगी।

चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा भारत में आयोजित की जाने वाली दस सबसे कठिन परीक्षाओं(UPSC, IIT-JEE,NEET,GATE NDA - - - etc) में से एक है। इसे पास करने के बाद बच्चों के सामने शानदार कैरियर निर्माण के कई द्वार खुलते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में कम से कम साढ़े चार वर्ष का समय तो लगता ही लगता है।सभी ग्रुप्स एक साथ क्लियर न हो पाएँ तो अधिक समय भी लग जाता है।

Chartered Accountants परीक्षा के 4 चरण होते हैं।
1. फाउंडेशन स्टेज जिसे पहले सी पी टी कहा जाता था
*********************************************
इंटरमीडिएट पास करने के उपरांत चार से पांच माह की तैयारी के उपरांत इस परीक्षा में बैठा जा सकता है। इसमें बैठने के लिए पहले ICAI (Institute of chartered accountants of India),जो एक वैधानिक संस्था है, में पंजीकरण कराकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं। यह परीक्षा साल में दो बार मई/जून और नवंबर/दिसंबर में आयोजित की जाती है। फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं जिनमें पहले दो सब्जेक्टिव तथा अंतिम दो ऑब्जेक्टिव अर्थात वस्तुनिष्ठ होते हैं।प्रत्येक पेपर में पास होने के लिए 100 में से चालीस अंक और एग्रीगेट 400 में से 200 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं।

2. इंटरमीडिएट स्टेज
*****************
इस परीक्षा में बैठने के लिए फिर से ICAI में शुल्क सहित  आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होती है।स्नातक पास बच्चे बिना foundation परीक्षा पास किए सीधे इस लेवल से प्रवेश कर सकते हैं। लगभग 9 माह की तैयारी के बाद इस परीक्षा में बैठा जा सकता है। फाउंडेशन स्तर के बाद यहां से रास्ता अपेक्षाकृत कठिन होता जाता है अत: बच्चों को अच्छी कोचिंग की आवश्यकता पड़ती है। foundation परीक्षा की ही तरह यह परीक्षा भी प्रत्येक वर्ष दो बार भारत  तथा विदेश के कई केंद्रों पर आयोजित कराई जाती है। सीoएo इंटरमीडिएट परीक्षा के दो ग्रुप्स होते हैं।प्रत्येक ग्रुप में चार पेपर अर्थात दोनों ग्रुप्स में कुल आठ पेपर्स क्लियर करने होते हैं।पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से चालीस नंबर तथा ग्रुप में एग्रीगेट 50 प्रतिशत नंबर लाने आवश्यक होते हैं।कुछ बच्चे एक ही बार में दोनों ग्रुप्स क्लियर कर लेते हैं।चूंकि यह बहुत कठिन परीक्षा होती है अत: अपने caliber  के हिसाब से कुछ बच्चे बारी-बारी से प्रत्येक ग्रुप की तैयारी करके परीक्षा में बैठते हैं।

3.तीन साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग
******************************
इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप्स क्लियर करने के बाद बच्चों को लगभग तीन साल किसी प्रतिष्ठित पंजीकृत सीoएo फर्म में Mandatory training/आर्टिकलशिप करनी होती है।
इस चरण में एक साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के उपरांत चार हफ़्ते का इंफॉर्मेशन टैकनोलॉजी एंड सॉफ्ट स्किल्स(ICITSS) का इंटीग्रेटेड कोर्स करना होता है।
सीoएo का आर्टिकलशिप चरण बहुत महत्वपूर्ण होता है।इसमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोजर, जी एस टी, टैक्सेशन,ऑडिट तथा अन्य बहुत सी संगत चीज़ों का
ऑन द स्पॉट ज्ञान और प्रशिक्षण प्राप्त होता है।बच्चों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है और साथ-साथ अगले चरण की परीक्षा के लिए कोचिंग भी करनी पड़ती है जो एक साधना से कम नहीं होती।

4. अंतिम चरण सी0ए0 फाइनल परीक्षा
*********************//**********
यह परीक्षा भी इंस्टीट्यूट द्वारा प्रति वर्ष दो बार मई/जून तथा नवंबर/दिसंबर में आयोजित की जाती है।इसमें भी इंटरमीडिएट चरण की तरह ही दो ग्रुप्स और आठ पेपर्स होते हैं।दोनों ग्रुप्स एक साथ या अलग-अलग पास किए जा सकते हैं। प्रत्येक पेपर में चालीस प्रतिशत तथा ग्रुप के सभी पेपर्स में एग्रीगेट पचास प्रतिशत अंक प्राप्त करने ज़रूरी होते हैं।
प्रतिवर्ष आमतौर पर फाइनल का रिजल्ट 5 से 10 प्रतिशत के मध्य रहता है इसीलिए फाइनल परीक्षा को सीoएo का सबसे मुश्किल चरण माना जाता है।
इस पूरे विवरण से स्पष्ट होता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए बहुत कठिन परीक्षाओं के दौर से गुज़रना पड़ता है।परंतु जिन बच्चों में जज़्बा और जुनून होता है वे नियमित कठिन परिश्रम से चार्टर्ड अकाउंटेंट  बनने का सपना पूरा कर ही लेते हैं। 
सीoएo बनने के बाद बच्चों के सामने स्वतंत्र प्रैक्टिस और सरकारी या प्राइवेट जॉब्स दोनों के ही द्वार खुलते हैं जिनमें से वे अपनी रुचि के अनुसार उचित चुनाव करते हैं।नि:संदेह इस प्रोफेशन में पर्याप्त reputation, job satisfaction और money है।

विशेष** सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल ऑफ आई सी ए आई ( CIRC-ICAI ) की मुरादाबाद(उत्तर प्रदेश) शाखा द्वारा मुरादाबाद मंडल में सीoएo फाइनल परीक्षा पास करने वाले बच्चों को अपने केंद्र पर बुलाकर प्रोत्साहन स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर के कुछ छाया चित्र साथ संलग्न हैं जिसमें एक चित्र पुत्री आस्था का भी है जिसमें वह मंच से अपनी सीoएo बनने की यात्रा के अनुभव साझा कर रही है।निश्चित तौर पर हमारे परिवार के लिए ये गौरव के क्षण हैं।
आस्था को भविष्य हेतु आपके आशीर्वाद की अपेक्षा है।





प्रस्तुतकर्ता:ओंकार सिंह विवेक
(साहित्यकार,समीक्षक,स्वतंत्र विचारक,कंटेंट राइटर तथा ब्लॉगर)



January 18, 2023

ग़ज़ल कुंभ (वर्ष 2023) हरिद्वार : ग़ज़लकारों का वार्षिक समागम

शुभ प्रभात मित्रो 🌹🌹🙏🙏

आज ग़ज़ल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ग़ज़ल पहले फ़ारसी,अरबी, उर्दू में कही जाती थी परंतु अब हिंदी और तमाम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी सफलता के साथ कही जा रही है।यह ग़ज़ल की लोकप्रियता का ही कमाल है कि बड़े बड़े शायरों के दीवान आज देवनागरी हिंदी में प्रकाशित हो रहे हैं और पसंद किए जा रहे हैं।

दिल्ली निवासी ग़ज़लकार दीक्षित दनकौरी जी अपनी टीम के साथ मिलकर पिछले 18 वर्षों से देश-विदेश के ग़ज़ल प्रेमियों के लिए ग़ज़ल कुंभ के नाम से एक शानदार कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं।
इस आयोजन की आयोजक संस्था अंजुमन फरोग़-ए-उर्दू है जिसके अध्यक्ष मोईन अख़्तर अंसारी साहब हैं। ये दोनों साहित्यकार अपनी समर्पित टीम के साथ मिलकर प्रतिवर्ष बहुत ही व्यवस्थित/अनुशासित ढंग से भव्य ग़ज़ल कुंभ का आयोजन कराते हैं।इस कार्यक्रम में बहुत प्रतिष्ठित
ग़ज़लकारों के साथ-साथ ऐसे उभरते हुए रचनाकार भी सहभागिता करते हैं जिन्हें अपने सृजन को निखारने और अच्छा मंच पाने की ललक है।निश्चित तौर पर दीक्षित दनकौरी जी और मोईन अख़्तर अंसारी साहब अदब और 
अदीबों की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं।

इस कड़ी में इस बार का ग़ज़ल कुंभ हरिद्वार में बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जी ने किया। चार सत्रों में हुए इस दो दिवसीय ग़ज़ल कुंभ में देशभर से पधारे लगभग 150 ग़ज़लकारों ने  ग़ज़ल पाठ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल से डा श्वेता दीप्ति एवम मुख्य अतिथि के रूप में डा मधुप मोहता ( IFS) और शैलेंद्र जैन अप्रिय (अमर भारती) पधारे। इस अवसर पर प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के सद्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ' सब मिट्टी ' का लोकार्पण एवम देहरादून के वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा को 'ग़ज़ल कुंभ  2023 सम्मान ' प्रदान किया गया। आयोजक संस्था अंजुमन फरोग़-ए-उर्दू  के अध्यक्ष मोईन अख़्तर अंसारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। 
दो दिवसीय भव्य आयोजन में निष्काम धर्मशाला हरिद्वार में ठहरने और भोजन तथा जलपान आदि की आयोजकों द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई थी।धन्य है वह संस्था और उसके पदाधिकारी जिसने कुंभ नगरी में ग़ज़ल कुंभ के नाम से साहित्यिक आयोजन करके साहित्यकारों को मां गंगा की गोद में आने का अवसर प्रदान किया। इतने बड़े आयोजन को जिस अनुशासित और चरणबद्ध ढंग से संपन्न कराया गया वह नि:संदेह प्रशंसनीय है। 
मैंने वर्ष 2017 के ग़ज़ल कुंभ दिल्ली में शिरकत की थी। लंबे अंतराल के बाद इस बार रामपुर के अपने दो साहित्यकार साथियों सुरेंद्र अश्क रामपुरी और राजवीर सिंह राज़ के साथ ग़ज़ल कुंभ हरिद्वार में सहभागिता करके बहुत अच्छा लगा।
साहित्यकारों का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों में सिर्फ़ रचना पाठ करना ही नहीं होता बल्कि दूसरे लोगों से मिलकर उनका 
हालचाल जानना तथा विभिन्न विषयों पर अनौपचारिक परिवेश में वार्तालाप/संवाद करके अपने चिंतन को निखारना भी होता है। 
मैं दीक्षित दनकौरी जी,मोईन अख़्तर अंसारी जी और उनकी टीम को इतने अच्छे आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कामना करता हूं कि वे स्वस्थ्य और मस्त रहते हुए ऐसे भव्य आयोजन प्रतिवर्ष कराते रहें।
अपने एक मतले और शेर के साथ बात समाप्त करता हूं :

 हँसते-हँसते तय रस्ते पथरीले करने हैं,
हमको हर मुश्किल के तेवर ढीले करने हैं।

जैसे भी संभव हो पाए प्यार की धरती से,
ध्वस्त हमें मिलकर नफ़रत के टीले करने हैं।
         --- ओंकार सिंह विवेक 
अवसर के कुछ छाया चित्र अवलोकनार्थ संलग्न हैं 

  (मुझे भी ग़ज़ल कुंभ में ग़ज़ल पाठ करने का अवसर मिला)

    (ग़ज़ल कुंभ में आए कुछ ग़ज़लकारों के साथ सुखद पल)

     (ग़ज़ल-कुंभ संयोजक दनकौरी जी के साथ सुखद पल)  

            (आमंत्रित ग़ज़लकार एवम् श्रोतागण)

    (माइक पर ग़ज़ल कुंभ के संयोजक दीक्षित दनकौरी जी) 

          (ग़ज़ल पाठ करती हुई एक ग़ज़लकारा)

प्रस्तुतकर्ता : ओंकार सिंह विवेक 


January 11, 2023

निवेश जागरूकता (Investment Awareness)

प्रणाम मित्रो 🌹🌹🙏🙏

हर व्यक्ति को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं और भविष्य के लक्ष्यों को दृष्टिगत रखते हुए बचत और निवेश के बारे में अवश्य सोचना चाहिए।अल्पकालिक लक्ष्यों और आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए लघु बचत तथा दीर्घावधि लक्ष्यों जैसे शिक्षा,शादी या मुद्रास्फीति की भरपाई आदि के लिए दीर्घावधि निवेश उत्तम रहते हैं।
निवेश कई तरह के हो सकते हैं जैसे सोने,प्रॉपर्टी में निवेश या फिर इक्विटी या म्युचुअल फंड्स आदि में निवेश।आज जब बैंक या पोस्ट ऑफिस एफ डी आदि की ब्याज़ दरें बहुत कम हो गई हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने धन के कुछ अंश का इक्विटी या म्युचुअल फंड्स में अवश्य निवेश करना चाहिए क्योंकि बाज़ार में उतार चढाव के बावजूद भी ऐसे निवेश में रिटर्न आकर्षक बना रहता है।
निवेश के संबंध में कुछ मूलभूत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश से रविवार दिनांक 8 जनवरी,2023 को रामपुर (उत्तर प्रदेश) के मंथन रेस्टोरेंट में दोपहर 12 बजे से निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

यह कार्यक्रम आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट विभाग मेरठ द्वारा प्रायोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि ऐसे कार्यक्रम सेबी (भारत सरकार) द्वारा किए जाते हैं जिसमें देश की कैपिटल मार्केट के बारे में जानकारी दी जाती है। 
कार्यक्रम में IDFC की ओर से Retail Sales  प्रबंधक श्री दुर्गेश त्यागी तथा व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार IFA श्री आनंद स्वरूप गुप्ता (रिटायर्ड चीफ़ मैनेजर प्रथमा बैंक) ने म्यूचुअल फंड्स इक्विटी क्या हैं?इनमें निवेश क्यों और कैसे किया जाए?जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के आमंत्रित कर्मियों/सेवानिवृत्त कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी।आमंत्रित लोगों ने निवेश के महत्व को समझते हुए विशेषज्ञों की बातों को ध्यान से सुना और बहुत से सवाल भी पूछे। आयोजकों द्वारा कुशलता के साथ लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। 
कार्यक्रम बहुत सफल रहा।कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सुरुचिपूर्ण जलपान और लंच की भी व्यवस्था की गई थी।स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में प्रथमा यू पी बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनिल जौहरी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लोगों की रुचि को देखते हुए निकट भविष्य में ऐसे ही और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की संभावना है।

प्रस्तुतकर्ता : ओंकार सिंह विवेक
ग़ज़लकार/समीक्षक/स्वतंत्र विचारक/कॉन्टेंट राइटर/ब्लॉगर

January 6, 2023

नव वर्ष शुभागमन पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रामपुर की काव्य गोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रामपुर की और से प्रसिद्ध व्यवसायी तथा साहित्य प्रेमी श्री अनिल अग्रवाल जी के आवास पर नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
काव्य  गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा। सर्वप्रथम मंचासन  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप  प्रज्ज्वलन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कवि शिव कुमार शर्मा चंदन ने मां सरस्वती को नमन करते हुए कहा :
 हे संगीत स्वरों की देवी, उर आनंद जगाती हो।
 काव्य कला में मधु रस भरतीं, वीणा सरस बजाती हो
इसके बाद गोष्ठी का संचालन कर रहे प्रदीप राजपूत माहिर ने राजवीर सिंह राज को दावत दी राज ने अपनी बात को इस तरह रखा :
 सदा इंसान का इंसां बने रहना जरूरी है, 
उचित है बात यह इस बाको कहना जरूरी है।
 इसी क्रम में आए कवि राम सागर शर्मा ने अपनी व्यथा को कुछ इस तरह व्यक्त किया:
 मन की छूट गई चंचलता, 
अस्वस्थ तन की देख विवशता
इसके बाद ग़ज़लकार ओंकार सिंह विवेक को आमंत्रित किया गया।उन्होंने नए साल पर अपनी बात इस तरह प्रस्तुत की
 गए साल जैसा न फिर हाल होगा, 
तवक़्क़ो है अच्छा नया साल होगा।
इसके बाद अशफ़ाक़ ज़ैदी ने अपनी गज़लों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
आने जाने का सिलसिला रखिये, 
या मेरे सर कोई खता ख़ता रखिये।
इसी क्रम में महाराज किशोर सक्सेना ने सभी को गुदगुदाया :
 शादीशुदा हूँ पर आशिक कुंवारा हूँ, 
शरीफ हूँ पर अपनी आदतों से हारा हूँ।
सुरेंद्र अश्क रामपुरी ने कहा :
तुम ज़माने की बात करने लगे
ज़ख्म दिल के सभी उभरने लगे
इस कदर इश्क था क़फ़स से उन्हे
खुद परिंदे ही पर कतरने लगे
फिर प्रदीप माहिर ने खुद कमान संभाली और कहा:
 माज़ी के हादसों की सियाही नहीं रही, 
लेकर ख़ुशी के रंग नया साल आ गया।
नवीन पांडे ने अपनी अभिव्यक्ति कुछ इस प्रकार दी :
जाता हुआ साल है
मोबाइल की गैलरी को
स्क्रॉल करते हुए
दिख जाता है
तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा।
अंत में मेज़बान श्री अनिल अग्रवाल जी ने सुनाया :
 उम्र का हर दौर मज़ेदार  है, 
अपनी उम्र का मज़ा लीजिए। 
उन्होंने व्यापार मंडल के पचास वर्ष पूरे होने की बधाई देते हुए कहा कि नए साल पर इसी प्रकार आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री कपिल आर्य, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता, नगराध्यक्ष नवीन भाटिया, बसंत प्रजापति, मुनीश गुप्ता, चिराग़ गर्ग, हरजीत सिंह, हरीश अरोरा, प्रवीन मित्तल, कमल रस्तोगी, प्रशांत अग्रवाल, किशन लाल शर्मा, राकेश टण्डन,  सुमित सिंघल, हरभजन बत्रा, अशोक अरोरा, महेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
प्रस्तुत हैं अवसर के कुछ छाया चित्र:



प्रस्तुतकर्ता: ओंकार सिंह विवेक
ग़ज़लकार/समीक्षक/कॉन्टेंट राइटर/ब्लॉगर 

January 1, 2023

एक कामना नए साल में

शुभ प्रभात मित्रो 🙏🙏
नए साल की अशेष शुभकामनाएं 🌹🌹

लीजिए पेश है नए साल में सबके भले की कामना करती हुई एक ताज़ा ग़ज़ल 
ग़ज़ल : एक कामना नए साल में 
**""*"""*"""""***************
     -- ओंकार सिंह विवेक
©️
गए  साल  जैसा  न  फिर  हाल  होगा,
तवक़्क़ो  है अच्छा  नया  साल  होगा।

सभी  और  देशों  से   ऊँचा  जगत् में, 
हमारे   वतन   का  सदा  भाल  होगा।

बढ़ेगी  न  केवल  अमीरों  की  दौलत,
ग़रीबों का तबक़ा भी ख़ुशहाल होगा।

सुगम होंगी सबके ही जीवन की राहें,
न भारी  किसी  पर  नया साल होगा।

सलामत   रहेगी  उजाले   की  हस्ती,
अँधेरा   जहाँ  भी  है  पामाल  होगा।

न  होगा   फ़क़त  फ़ाइलों-काग़ज़ों में,
हक़ीक़त में भी मुल्क  ख़ुशहाल होगा।

उठाएँगे   ज़िल्लत   यहाँ   झूठ  वाले,
बुलंदी  पे  सच्चों  का  इक़बाल होगा।
          ---©️ ओंकार सिंह विवेक
                    रामपुर-उoप्रo 

December 30, 2022

श्रीमती हीराबेन जी के देवलोक गमन पर भारत विकास परिषद रामपुर की श्रद्धांजलि सभा




        श्रद्धांजलि सभा
        ************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की  मां श्रीमती हीराबेन का निधन शुक्रवार प्रात:अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। श्रीमती हीराबेन की उम्र लगभग 100 साल थी। उनकी बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज दिनांक ३० दिसंबर,२०२२ को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रामपुर की और से संस्था के कोषाध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन जी के देवलोक गमन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
परिषद के सदस्यों द्वारा दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके शोक संवेदना प्रकट की गई।अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी ने कहा की श्रीमती हीराबेन सादगी की प्रतिमूर्ति थीं। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस सादगी और शालीनता के साथ अपनी माता जी के अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया है उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी  प्रधानमंत्री जी के शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। अंत में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। 

सभा में अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता, माधव गुप्ता सरंक्षक, आलोक अग्रवाल एडवोकेट, सचिव, संजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल, ओंकार सिंह विवेक, मीडिया प्रभारी श्री विकास पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
   (श्रीमती हीरबेन जी का चित्र : गूगल से साभार)
    --- ओंकार सिंह विवेक 

काव्य धारा की एक अनौपचारिक पारिवारिक काव्य गोष्ठी

मित्रो नमस्कार 🙏🙏🌹🌹
दिनांक 25 दिसंबर, 2022 को आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर ,उत्तर प्रदेश की उत्तराखंड प्रांतीय शाखा रुद्रपुर द्वारा श्री रामेश्वर सिंह जी (काव्यधारा की सक्रिय सदस्य श्रीमती रीता सिंह जी के पिताश्री) के निवास डायनामिक कॉलोनी रुद्रपुर पर तुलसी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष में संस्था-संस्थापक श्री जितेंद्र कमल आनंद जी की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनन्द, मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर सिंह,विशिष्ट अतिथि द्वय श्री सुबोध शर्मा व श्री राम रतन यादव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। 
तत्पश्चात हल्द्वानी से आई कवयित्री  डाॅ गीता मिश्रा 'गीत' ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।काव्य गोष्ठी में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से रचनाकार उपस्थित हुए । सभी रचनाकारों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पंडित मदन मोहन मालवीय, गुरु गोविंद सिंह व माँ तुलसी जयंती पर अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर सिंह एवं श्रीमती दया सिंह जी और कवि सुबोध कुमार शर्मा एवं विवेक बदल बाजपुरी तथा डॉ उमाशंकर साहिल 'कानपुरी ' को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 
खटीमा से आये कवि रामरतन यादव "रतन" ने रचना पाठ करते हुए कहा:
सरहद पे कभी देश की टिकने नहीं देंगे ,
दुश्मन को  कहीं  राह  भी ,मिलने नहीं देंगे।
माँ भारती के बेटों से  बचके न जाएगा, 
मारेंगे खोज-खोज के ,छिपने नहीं देंगे।

गीता मिश्रा गीत जी, हल्द्वानी ने कहा :
धीर रख मन भटक मत,तू गह चरण श्रीराम के।
 शुद्ध कर आत्मा स्वयं,तब जा शरण श्री धाम के।

चन्दौसी से डाॅ रीता सिंह जी ने  कहा--
हरा भरा है उपवन मेरा ,जहाँ हँसता है नित सवेरा ।

रामपुर से आए ग़ज़लकार ओंकार सिंह विवेक ने स्मृतिशेष श्री अटल बिहारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ये दोहे प्रस्तुत किए :

नैतिक मूल्यों का किया, सदा मान-सम्मान।
दिया अटल जी ने नहीं,ओछा कभी बयान।।

चलकर पथ पर सत्य के, किया जगत में नाम।
अटल बिहारी आपको, शत-शत बार प्रणाम।।
संस्था-अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनंद जी ने हिंदी के प्रति अपने उद्गार कुछ यों व्यक्त किए :
संस्कृति अपनी हिंदी से है, हिंदी से पहचान है।
हिंदी का फहराता झण्डा, प्यारा हिंदुस्तान है।
इस अवसर पर रामपुर से रामकिशोर वर्मा,रागिनी गर्ग, रश्मि चौधरी, राजवीर सिंह राज, सुरेंद्र अश्क, लालकुआँ से सत्यपाल सिंह सजग, उमाशंकर साहिल , गदरपुर से सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी जी , बाजपुर से विवेक बादल बाजपुरी, सुशील कुमार ,मुक्ता चंदेल ,हेमेंद्र कुमार ,याशिका ,राकेश ,सरिता, पुष्प चौहान, मनस्वी ,कृष्ण दत्त शर्मा, जोगिंदर सिंह, नीलम आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्था अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनंद जी ने उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन सुश्री पुष्पा जोशी प्राकाम्या जी ने  किया।
 गोष्ठी के आयोजकों डॉक्टर रीता सिंह जी और उनके पिता श्री रामेश्वर सिंह जी और अन्य परिजनों ने बहुत ही आत्मीय भाव से मेहमानों की आवभगत करते हुए सुरुचिपूर्ण जलपान और दोपहर का भोजन कराया।उनके परिजनों से मिलकर किसी को यह नहीं लगा की हम इस परिवार के लोगों से पहली बार मिल रहे हैं। काफ़ी देर तक एक-दूसरे से अनौपचारिक माहौल में बातचीत होती रही। लोगों  ने जिस उत्साह और धैर्य से कवियों को सुना उससे मानव जीवन और कविता के अंतर्संबंधों  की गहराई का पता चलता है।
इस अवसर पर मुझे अपने प्रथम ग़ज़ल संग्रह "दर्द का एहसास" की कुछ प्रतियां भी आदरणीया डॉक्टर रीता सिंह जी के परिजनों को भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
   ---- ओंकार सिंह विवेक 

Featured Post

मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश साहित्य सभा रामपुर इकाई की काव्य गोष्ठी संपन्न

भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति को पुण्यकारी दिन के रूप में जाना जाता है। मकर संक्रांति पर सूर्य देव मकर राशि म...