January 25, 2023

वसंत पंचमी 🏵️🏵️ प्यारा वसंत 🏵️🏵️ सरस्वती पूजन🌹🌹🙏🙏



प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत👇👇
वसंत का आगमन प्रकृति को जो अदभुत छटा प्रदान करता है उसका चमत्कारिक प्रभाव हर चीज़ में दिखाई देता है। खेत और बाग़ फूलों से खिल उठते हैं। पेड़ों पर नई कोपलें मुस्कुराने लगती हैं।मौसम में आई खुमारी जन मानस में मस्ती के रंग घोल देती है।
वसंत पंचमी को ही विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती का प्रादुर्भाव दिवस माना जाता है। अत: इस दिवस मां सरस्वती का पूजन करते हुए विद्या जयंती भी मनाते हैं। माता सरस्वती जी के हाथ में सुशोभित पुस्तक हमें ज्ञान की प्रेरणा देती है। वीणा हमें कला के पारखी तथा प्रेमी बनने की प्रेरणा देती है।

लीजिए प्रस्तुत हैं अवसर के अनुकूल मेरे कुछ दोहे 

 दोहे वसंत पंचमी
  *************

धीरे-धीरे   शीत  का,होने   को   है  अंत।
आओ मिलकर प्यार से,गाएँ राग वसंत।।

किया प्रकृति का आपने,मनमोहक शृंगार।
हे ऋतुराज! वसंत जी, बार-बार आभार।।

वृद्ध,युवा, बालक सभी,पहिन पीत परिधान।
करते हैं  ऋतुराज  का, उल्लासित हो गान।।

हो   मेरा   चिंतन   प्रखर, बढ़े  निरंतर  ज्ञान।
दो   हे  माता  शारदे!  कुछ  ऐसा   वरदान।।
             ----ओंकार सिंह विवेक 

       (चित्र:गूगल से साभार)

13 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरुवार (26-01-2023) को   "आम-नीम जामुन बौराया"   (चर्चा-अंक 4637)  पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय🌹🌹🙏🙏

      Delete
  2. वसंत पंचमी की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद सभी का मेरी रचना को चर्चा में शामिल करने के लिए 🙏🙏

    ReplyDelete
  4. ब्लॉग के सभी पाठकों को बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की बधाई।
    भगवती सरस्वती सभी का कल्याण करें।

    मां शारदे की सुंदर स्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार, आपको भी अवसर की अशेष शुभकामनाएं 🌹🌹🙏🙏

      Delete
  5. वसंत आ ही गया ! खूब !

    ReplyDelete
  6. Bahut hi achha,vah vah

    ReplyDelete

Featured Post

वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को लेकर कुछ दोहे

आजकल दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले दिल्ली में जो कुछ चल रहा है उसको लेकर जो मनस्थिति बनी उसमें कुछ दोहों का सृजन हुआ। दोहे आपकी 'अदालत ...