प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत 🏵️🏵️ प्यारा वसंत👇👇
वसंत का आगमन प्रकृति को जो अदभुत छटा प्रदान करता है उसका चमत्कारिक प्रभाव हर चीज़ में दिखाई देता है। खेत और बाग़ फूलों से खिल उठते हैं। पेड़ों पर नई कोपलें मुस्कुराने लगती हैं।मौसम में आई खुमारी जन मानस में मस्ती के रंग घोल देती है।
वसंत पंचमी को ही विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती का प्रादुर्भाव दिवस माना जाता है। अत: इस दिवस मां सरस्वती का पूजन करते हुए विद्या जयंती भी मनाते हैं। माता सरस्वती जी के हाथ में सुशोभित पुस्तक हमें ज्ञान की प्रेरणा देती है। वीणा हमें कला के पारखी तथा प्रेमी बनने की प्रेरणा देती है।
लीजिए प्रस्तुत हैं अवसर के अनुकूल मेरे कुछ दोहे
दोहे वसंत पंचमी
*************
धीरे-धीरे शीत का,होने को है अंत।
आओ मिलकर प्यार से,गाएँ राग वसंत।।
किया प्रकृति का आपने,मनमोहक शृंगार।
हे ऋतुराज! वसंत जी, बार-बार आभार।।
वृद्ध,युवा, बालक सभी,पहिन पीत परिधान।
करते हैं ऋतुराज का, उल्लासित हो गान।।
हो मेरा चिंतन प्रखर, बढ़े निरंतर ज्ञान।
दो हे माता शारदे! कुछ ऐसा वरदान।।
----ओंकार सिंह विवेक
(चित्र:गूगल से साभार)
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरुवार (26-01-2023) को "आम-नीम जामुन बौराया" (चर्चा-अंक 4637) पर भी होगी।
ReplyDelete--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
हार्दिक आभार आदरणीय🌹🌹🙏🙏
Deleteवसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआदरणीया आपको भी 🙏🙏
Deleteधन्यवाद सभी का मेरी रचना को चर्चा में शामिल करने के लिए 🙏🙏
ReplyDeleteब्लॉग के सभी पाठकों को बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की बधाई।
ReplyDeleteभगवती सरस्वती सभी का कल्याण करें।
मां शारदे की सुंदर स्तुति।
हार्दिक आभार, आपको भी अवसर की अशेष शुभकामनाएं 🌹🌹🙏🙏
Deleteवसंत आ ही गया ! खूब !
ReplyDeleteजी आभार 🙏
DeleteBahut hi achha,vah vah
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteSundar prastuti
ReplyDeleteThanks
Delete