December 30, 2022

श्रीमती हीराबेन जी के देवलोक गमन पर भारत विकास परिषद रामपुर की श्रद्धांजलि सभा




        श्रद्धांजलि सभा
        ************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की  मां श्रीमती हीराबेन का निधन शुक्रवार प्रात:अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। श्रीमती हीराबेन की उम्र लगभग 100 साल थी। उनकी बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज दिनांक ३० दिसंबर,२०२२ को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रामपुर की और से संस्था के कोषाध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन जी के देवलोक गमन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
परिषद के सदस्यों द्वारा दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके शोक संवेदना प्रकट की गई।अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता जी ने कहा की श्रीमती हीराबेन सादगी की प्रतिमूर्ति थीं। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस सादगी और शालीनता के साथ अपनी माता जी के अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया है उससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी  प्रधानमंत्री जी के शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। अंत में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। 

सभा में अध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता, माधव गुप्ता सरंक्षक, आलोक अग्रवाल एडवोकेट, सचिव, संजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल, ओंकार सिंह विवेक, मीडिया प्रभारी श्री विकास पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
   (श्रीमती हीरबेन जी का चित्र : गूगल से साभार)
    --- ओंकार सिंह विवेक 

4 comments:

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...