September 24, 2024

कहा है जब से उसने साथ हूं मैं

नमस्कार दोस्तो 🌷🌷🙏🙏

आज आकाशवाणी रामपुर (उत्तर प्रदेश) पर काव्य पाठ की रिकॉर्डिंग संपन्न हुई। जिसका प्रसारण आकाशवाणी रामपुर से 23 अक्टूबर,2024 को प्रात: 6:45 बजे 'काव्य प्रभा' कार्यक्रम के अंतर्गत सुना जा सकता है।

हाज़िर है मतला' और एक शे'र :
*********************
अलग जीवन  की  रंगत  हो  गई है,
भलों की जब से सुहबत  हो गई है।

कहा है  जब  से  उसने  साथ  हूँ मैं,
हमारी   दूनी   ताक़त   हो   गई  है।
     ©️ ओंकार सिंह विवेक 

( प्रकाशनाधीन ग़ज़ल-संग्रह "कुछ मीठा कुछ खारा से")

2 comments:

Featured Post

सामाजिक सरोकारों की शायरी

कवि/शायर अपने आसपास जो देखता और महसूस करता है उसे ही अपने चिंतन की उड़ान और शिल्प कौशल के माध्यम से कविता या शायरी में ढालकर प्र...