September 20, 2024

"रचनाकार दिल्ली-1" : एक समृद्ध साहित्यिक मंच

नमस्कार मित्रो 🌺🌺🙏🙏

धरातल पर सक्रिय साहित्यिक मंचों के साथ सोशल मीडिया पर भी अनेक साहित्यिक समूह सफलता के साथ साहित्य सेवा में लगे हुए हैं।ऐसा ही एक प्रतिष्ठित साहित्यिक समूह है "रचनाकार दिल्ली- 1" जिसके बारे में पहले भी मैं कई बार अपने ब्लॉग पर लिख चुका हूं।
मुझे इस पटल से वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीया मीना भट्ट सिद्धार्थ जी ने कई वर्ष पूर्व जोड़ा था।माह में एक बार मुझे ग़ज़ल समीक्षा हेतु इस पटल पर अवसर मिलता है जिसके लिए मैं पटल संचालक मंडल का आभार व्यक्त करता हूं।इस पटल से अनेक मूर्धन्य साहित्यकारों के साथ-साथ उदीयमान रचनाकार भी जुड़े हुए हैं जो पूरी लगन के साथ विभिन्न काव्य विधाओं की बारीकियां सीख रहे हैं। पटल पर आई रचनाओं का समीक्षा कार्य आम तौर पर दो पालियों में दो समीक्षकों द्वारा किया जाता है।पटल पर इतनी रचनाएँ आती हैं कि एक पाली की समीक्षा करने में ही पसीने छूटने लगते हैं। इससे इस पटल की लोकप्रियता का पता चलता है। बहुत ही अनुशासित ढंग से पटल को चलाने और इसे समृद्ध करने के लिए संचालक मंडल बधाई का पात्र है।
अभी मंगलवार को पटल पर ग़ज़ल विधा दिवस था जिसकी एक पाली की समीक्षा का दायित्व मुझ पर था जिसका अपने ज्ञान और सामर्थ्य के अनुसार मैंने निर्वहन करने का प्रयास किया।
उस दिवस के श्रेष्ठ रचनाकारों की घोषणा पटल द्वारा जिस प्रकार की गई उसे हुबहू पटल से साभार लेकर नीचे प्रस्तुत कर रहा हूं (इससे आपको पटल के श्रेष्ठ स्तर और व्यवस्थित रूप का अनुमान होगा) :
*रचनाकार दिल्ली 1*

*पंजीयन क्रमांक 2434/2018*

*एक कदम साहित्यिक उत्कृष्टता की ओर*

*संवेदना सृजन सम्मान के साथ*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पटल परिणाम*

दिनांक -- 17/9/2024

दिन -- मंगलवार

मिसरा -- जह्र की मुझको जरूरत ही सही

विधा -- गजल

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*दैनिक सम्मान*
1- सर्वश्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
आ० सुविधा पंडित जी

2- सर्वश्रेष्ठ रचनाकार
आ० राजन तेजी सुदामा जी
 
2- उत्कृष्ट समीक्षा सम्मान
आ० ओंकार सिंह विवेक जी

4- उत्कृष्ट समीक्षा सम्मान
आ० डॉ रफीक नागौरी जी

5 - संचालन कौशल सम्मान
कोई नहीं


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सभी चयनित साहित्यसाधको को हार्दिक बधाई 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*एक किरण विश्वास की*
*सबके साथ विकास की* 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रबंधन मंडल
रचनाकार
 (रचनाकार दिल्ली -1 व्हाट्सएप ग्रुप से साभार )
मेरी कामना है कि साहित्य के क्षेत्र में यह साहित्यिक मंच यों ही नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे

--- प्रस्तुतकर्ता ग़ज़लकार ओंकार सिंह 'विवेक' 


2 comments:

Featured Post

शीघ्र आ रहा है

मित्रो प्रणाम 🙏🙏   आपको यह बताते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अंजुमन प्रकाशन गृह प्रयागराज द्वारा प्रेषित सूचना के अनुसार ...