मित्रो नमस्कार 🙏🙏🌹🌹
अगर मैं कहूं कि वर्षों या दशकों बाद देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो व्यक्तिगत स्वार्थ और वोटों की राजनीति न करके सिर्फ़ राष्ट्रहित की बात को आगे रखकर देश की बागडौर संभाले हुए है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
यदि वोटों और सत्ता का लालच होता तो मोदी जी द्वारा नोटबंदी या जी एस टी जैसे कठोर निर्णय न लिए गए होते।
धारा-३७० को ख़त्म करने की बात हो या फिर एन आर सी अथवा नए कृषि क़ानून सभी निर्णय देश के हित और विकास को ध्यान में रखकर लिए गए।
आईए देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए निरंतर प्रयासरत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना करें।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी
के जन्म दिवस पर विशेष
*********************************
©️
जग में धाक जमाने वाले मोदी भाई हैं,
देश का मान बढ़ाने वाले मोदी भाई हैं।
भारत माँ की और जो कोई आँख उठाएगा,
उसकी नींद उड़ाने वाले मोदी भाई हैं।
बनती है पहचान अलग, कुछ हट कर करने से,
सब को यह बतलाने वाले मोदी भाई हैं।
©️
दुनिया में चर्चित-ताक़तवर सब नेताओं को,
अपना यार बनाने वाले मोदी भाई हैं।
सारी दुनिया में भारत की अपने कौशल से,
जय जयकार कराने वाले मोदी भाई हैं।
कहते हैं सब भारत वासी आज ये बात 'विवेक',
हर उलझन सुलझाने वाले, मोदी भाई हैं।
--- ©️ओंकार सिंह'विवेक'
सर्वाधिकार सुरक्षित
No comments:
Post a Comment