आज विश्व जल दिवस पर प्रस्तुत है मेरा एक कुंडलिया छंद। आशा है अपनी प्रतिक्रिया से अवश्य ही अवगत कराएंगे :
विश्व जल दिवस पर एक कुंडलिया छंद
*******************************
पानी जीवन के लिए, है अनुपम वरदान।
व्यर्थ न इसकी बूँद हो,रखना है यह ध्यान।।
रखना है यह ध्यान,करें सब संचय जल का।
संकट हो विकराल,पता क्या है कुछ कल का।
करता विनय 'विवेक',छोड़ दें अब मनमानी।
मिलकर करें उपाय , बचाएँ घटता पानी।।
©️ ओंकार सिंह विवेक
#viralpost #trendingpost #WorldWaterDay #विश्वजलदिवस
(चित्र:गूगल से साभार)
सुंदर सृजन
ReplyDeleteआभार आदरणीया।
DeleteSundar kundliya
ReplyDeleteआभार
Delete