कलकत्ता से प्रकाशित होने वाले अख़बार/पत्रिका 'सदीनामा' के बारे में पहले भी मैं आपसे बात कर चुका हूं।इस प्रतिष्ठित अख़बार से प्रसिद्ध शायर आदरणीय श्री ओमप्रकाश नूर साहब संयोजक के रूप में जुड़े हुए हैं।आपकी मुहब्बतों के चलते अक्सर मेरी रचनाएँ/ग़ज़लें अक्सर इस अख़बार में छप जाया करती हैं।इसके लिए मैं अख़बार के संपादक मंडल और संयोजक आदरणीय श्री ओमप्रकाश नूर साहब का बेहद शुक्रगुज़ार हूं।
अख़बार में छपी मेरी दो नई ग़ज़लों का आनंद लीजिए :
No comments:
Post a Comment