December 20, 2022

सदीनामा अख़बार में छपीं दो ग़ज़लों का आनंद लें

मित्रो नमस्कार 🌹🌹🙏🙏


कलकत्ता से प्रकाशित होने वाले अख़बार/पत्रिका 'सदीनामा' के बारे में पहले भी मैं आपसे बात कर चुका हूं।इस प्रतिष्ठित अख़बार से प्रसिद्ध शायर आदरणीय श्री ओमप्रकाश नूर साहब संयोजक के रूप में जुड़े हुए हैं।आपकी मुहब्बतों के चलते अक्सर मेरी रचनाएँ/ग़ज़लें अक्सर इस अख़बार में छप जाया करती हैं।इसके लिए मैं अख़बार के संपादक मंडल और संयोजक आदरणीय श्री ओमप्रकाश नूर साहब का बेहद शुक्रगुज़ार हूं।
अख़बार में छपी मेरी दो नई ग़ज़लों का आनंद लीजिए :

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...