August 9, 2022

विश्व संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत

 विश्व संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत
 **""*****"****************
        --ओंकार सिंह विवेक
आज दिनांक ०९ अगस्त,२०२२ को एक काव्य गोष्ठी की रिकॉर्डिंग के आमंत्रण पर आल इंडिया रेडियो,रामपुर उ०प्र०जाना हुआ। मुझे इस बात का गर्व है कि अपने नगर के इस प्रतिष्ठित रेडियो स्टेशन से मैं पिछले लगभग ३० वर्ष से एक कवि/वार्ताकार के रूप में जुड़ा हुआ हूं तथा रिकॉर्डिंग के लिए अक्सर ही वहां जाना होता रहता है।वहां के बहुत ही विनम्र और सौम्य-शालीन व्यवहार के धनी कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है।
इस बार वहां रिकॉर्डिंग पर जाना कुछ ख़ास रहा सो सोचा आप सभी मित्रों से इस अवसर और प्रसंग को साझा किया जाए।
आकाशवाणी रामपुर के सीनियर अनाउंसर और मेरे अच्छे मित्र श्री असीम सक्सैना जी का संदेश आया कि विवेक जी आपकी रिकॉर्डिंग तो ११बजे से है परंतु इससे पहले १०बजे से आकाशवाणी केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत दिवस को लेकर चल रहे संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम और हो रहा है अत: आप प्रात: १०बजे आकर इस कार्यक्रम में भी सहभागिता करें तो आकाशवाणी परिवार को अच्छा लगेगा। मैंने उनका आग्रह सहर्ष स्वीकार कर लिया और नियत समय पर आकाशवाणी रामपुर पहुंच गया।
रिकॉर्डिंग रूम में संस्कृत सप्ताह पर नियत कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।वहां केंद्र के वरिष्ठ उदघोषक श्री असीम सक्सैना ,कार्यक्रम अधिशासी डॉक्टर विनय वर्मा जी सहित आकाशवाणी के अन्य स्टाफ तथा अपनी प्रस्तुति देने उपस्थित हुईं श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा ज़िला अमरोहा-उ०प्र० की छात्राओं तथा सम्मानीय आचार्या से मिलकर हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हुआ।

कार्यक्रम में छात्राओं ने भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करते गीत और भजनों का  संस्कृत भाषा में बहुत ही मधुर सस्वर पाठ किया तथा संस्कृत भाषा में ही वैदिक भारतीय संस्कृति का बखान करते हुए इसके संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।गुरुकुल की आचार्या ने धाराप्रवाह संस्कृत में अपने बहुत ही सारगर्भित वक्तव्य से आमंत्रित अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय वर्मा जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा अंत में वरिष्ठ उदघोषक श्री असीम सक्सैना जी द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम के समापन के बाद हमारी काव्य गोष्ठी की रिकॉर्डिंग की गई जिसके संचालन के दायित्व का निर्वहन मेरे द्वारा किया गया। कवि गोष्ठी में रामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिव कुमार शर्मा चंदन, रामपुर से ही श्री बलवीर सिंह जी तथा मैं ओंकार सिंह विवेक एवं पीलीभीत से श्री सतीश मिश्र जी ने सहभागिता की।
गोष्ठी में सभी साहित्यकारों ने जनसरोकार और प्रकृति चित्रण से जुड़े विषयों पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं।
काव्य गोष्ठी का प्रसारण आकाशवाणी के रामपुर-उ०प्र० केंद्र से दिनांक ३०अगस्त,२०२२ को रात्रि ०९:३० बजे सुना जा सकता है। रेडियो सेट के अतिरिक्त गूगल प्ले स्टोर से AIR App  डाउनलोड करके भी इसे देश के किसी भी कोने में सुन सकते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान हमारी आकाशवाणी केंद्र पर ही पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला,श्री सुमित्रानंदन पंत,आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी व महादेवी वर्मा सरीखे साहित्यकारों का सानिध्य प्राप्त कर चुके महान शिक्षाविद और कवि ८२ वर्षीय डॉक्टर मधुकर भट्ट जी से भी भेंट हुई।उनसे मुलाक़ात और उनके द्वारा सुनाए गए संस्मरण तथा चित्र मैं अपनी अगली ब्लॉग पोस्ट में साझा करूंगा।
तब तक के लिए नमस्कार/शुभ संध्या🙏🙏🌹🌹 

6 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनायें।आप भी काफी वरिष्ठ कवि हैं।ज्ञान मन्दिर पुस्तकालय से भी आपका लगाव रहा है।मैं ह्रदय से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।रवीन्द्र गुप्ता-अध्यक्ष, भारत विकास परिषद रामपुर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रोत्साहन प्रतिसाद हेतु अतिशय आभार आदरणीय।
      सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रियता को मैं नमन करता हूं 🙏🙏

      Delete
  2. बहुत सुंदर आदरणीय

    ReplyDelete
  3. हार्दिक बधाई एवं साधुवाद इना सुन्दर सुखद संस्मरण साझा करने के लिए!💐💐

    ReplyDelete

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...