भारत विकास परिषद महान संत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर स्थापित एक अराजनैतिक स्वयंसेवी संस्था है। जीवन के सभी क्षेत्रों जैसे संस्कृति, शिक्षा,अध्यात्म ,नीति और राष्ट्र प्रेम आदि के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह संस्था पूरी तरह समर्पित है। संस्था का लक्ष्य वाक्य --
" स्वस्थ्य, समर्थ,संस्कृत भारत" है।
कल सांय स्टार चौराहे के समीप पंजाबी नेचर बैंकट हॉल, रामपुर-उ०प्र ० में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा रामपुर की पारिवारिक बैठक का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और समरसता की भावना जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कई सदस्यों ने देश भक्ति की भावना को प्रबल करने वाले जोशीले गीत प्रस्तुत किए। मेरी पत्नी श्रीमती रेखा जी द्वारा भी इस अवसर पर अपनी सूक्ष्म प्रस्तुति दी गई।परिषद के सदस्य भाई ललित अग्रवाल जी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव को लेकर एक क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया गया जिसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करके प्रोत्साहन गिफ्ट प्राप्त किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद के अध्यक्ष श्री रवींद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया।
प्रस्तुतकर्ता : ओंकार सिंह विवेक
बहुत सुंदर
ReplyDeleteहार्दिक आभार आपका।
Delete