फ़ाइलातुन मुफाइलुन फ़ेलुन/फ़इलुन
ग़ज़ल-- ©️ओंकार सिंह विवेक
©️
माँ का आशीष फल गया होगा,
गिर के बेटा सँभल गया होगा।
ख़्वाब में भी न था गुमां हमको,
दोस्त इतना बदल गया होगा।
छत से दीदार कर लिया जाए,
चाँद कब का निकल गया होगा।
©️
सच बताऊँ तो जीत से मेरी,
कितनों का दिल ही जल गया होगा।
रख दिया था जो आइना आगे,
बस यही उसको खल गया होगा।
लूट ली होगी उसने तो महफ़िल,
जब सुनाकर ग़ज़ल गया होगा।
जीतकर सबका एतबार 'विवेक',
चाल कोई वो चल गया होगा।
-- ©️ओंकार सिंह विवेक
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
कवि सम्मेलन रुद्रपुर - उत्तराखंड
सहज शब्दों में दिल में उतरने वाली गजल अपनी एक अलग ही छाप छोड़ती है। सटीक हिंदी शब्दों का प्रयोग कर आपने उन लोगों के कथन को झूठला दिया जो कहते हैं कि उर्दू शब्दों के बिना गजल अधूरी रहती हैं। सच में ऐसी ही गजल लिखने का मेरा बहुत मन करता है।
ReplyDeleteअतिशय आभार आपका। शुरूवात कीजिए लिखने की
Deleteबहुत सुंदर आदरणीय
ReplyDeleteअतिशय आभार आपका 🌹🌹🙏🙏
DeleteBRILLIANT ONKAR SINGH JI
ReplyDeleteThanks a lot 🙏🙏🌹🌹!!!!
Deleteबहुत खूब आदरणीय
ReplyDeleteअतिशय आभार आपका।
Deleteबहुत सुन्दर आदरणीय
ReplyDeleteआपकी लेखनी सतत चलती रहे।
बेहद आभारी हूं आपका 🌹🌹🙏🙏
Delete