June 21, 2022

योग दिवस/ Yoga Day




शुभ प्रभात साथियो 🌹🌹🙏🙏

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है।यह गर्व का विषय है कि हमारे देश भारत ने ही दुनिया को योग के प्रति जागरूक किया।आज दुनिया योग के महत्व को समझ रही है तभी तो प्रतिवर्ष २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए हम सबको नित्यप्रति योग का अभ्यास करना चाहिए।प्राचीन काल में हमारे देश के ऋषि मुनियों ने जनसामान्य को योग विद्या सिखाने का पुनीत कार्य किया ।आज बाबा रामदेव और अन्य भारतीय योग गुरु तथा आचार्य देश और दुनिया में निरंतर योग का प्रचार और प्रसार कर रहे हैं।अनेक असाध्य रोग योग के अभ्यास से पूरी तरह ठीक होने के तमाम अनुभव हम लोगों के मुख से अक्सर सुनते रहते हैं।अत: हमें योग को हर हाल में अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
दोस्तो आज पढ़िए योग को लेकर मेरे कुछ दोहे-----
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस/ International Day of Yoga
 ********************************************

©️ 

चहुँदिशि  कैसे  हो  नहीं,भारत  का यशगान।

हमने  ही   संसार  को,दिया योग  का  ज्ञान।।


जैसे   ही  अपना  लिया,दिनचर्या   में   योग।

भागे  काया  छोड़कर,तरह-तरह  के   रोग।।


तेग  बहादुर ,सेमुअल, राम   और    रहमान।

करते हैं  सब योग की,महिमा का गुणगान।।


एक समय था जब सभी,बालक वृद्ध जवान।

गुरुकुल जाकर योग का,लेते थे  नित ज्ञान।।

               ------ ©️  ओंकार सिंह विवेक                       
                         (सर्वाधिकार सुरक्षित)


7 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (22-06-2022) को चर्चा मंच     "बहुत जरूरी योग"    (चर्चा अंक-4468)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    
    --

    ReplyDelete
  2. योग दिवस पर बेहतरीन प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  3. नित्य करेंगे योग का ,यदि हम सब अभ्यास,
    भर जाएगा एक दिन , जीवन में उल्लास।

    बहुत ही सुंदर सृजन आदरणीय,योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आदरणीया।आपको भी मुबारकबाद

      Delete
  4. बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete

Featured Post

पल्लव काव्य मंच रामपुर का कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह

रामपुर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था 'पल्लव काव्य मंच' द्वारा दिनांक 22-जून,2025 को माया देवी धर्मशाला रामपुर में मंच-संस...