June 8, 2022

रामपुर की बात



रामपुर की बात
************
       --ओंकार सिंह विवेक
कल शाम पत्नी के साथ घूमने के लिए निकलना हुआ तो अपने शहर रामपुर-उ0प्र0 में अब एक दर्शनीय स्थल बन चुकी 'गांधी समाधि' की तरफ़ से गुज़रना हुआ।रात को बिजली की रौशनी में गांधी समाधि और उसके आस पास विकसित किए गए दर्शनीय स्थलों की शोभा देखते ही बन रही थी।
हम आगे जाने का विचार त्यागकर वहीं उस मनोहारी दृश्य को देखने में खो गए। पिछले कुछ समय में गांधी समाधि के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर शासन-प्रशासन द्वारा एक बड़ी धनराशि ख़र्च करके उसे भव्य रूप दिया गया है। अपनी विरासत और राष्ट्रीय महत्व की चीज़ों के संरक्षण, संवर्धन और सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक क़दम उठाए भी जाने ही चाहिए। बिजली के दूधिया प्रकाश में गांधी समाधि की  शोभा देखते ही बन रही थी।

गांधी समाधि के अगल-बग़ल ही दो भव्य गेटों का निर्माण कराया गया है जिनके नाम बाब-ए-हयात (जीवन द्वार ) और बाब-ए-निजात (मुक्ति द्वार) हैं इनकी भव्यता मन को मोह लेती है।

गांधी समाधि के निकट ही विकसित कराए गए एक और महत्वपूर्ण स्थल का उल्लेख मैं यहाँ करना चाहूँगा जिसे हम शहीद स्मारक स्थल भी कह सकते हैं।इस कंपाउंड/अहाते में जनपद रामपुर के देश की सेवा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों के चित्र/मूर्तियाँ विवरण सहित प्रदर्शित की गई हैं।इन्हें देखकर देश की ख़ातिर अपना बलिदान देने वाले सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति दिल श्रद्धा से भर उठता है।
हम पति-पत्नी काफ़ी देर इन सुंदर दृश्यों को  निहारते हुए अपने नगर और जनपद पर गर्व करते रहे।
घर वापसी से पहले हम लोग वहाँ चल रहे रंग-बिरंगे फाउंटेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेना नहीं भूले।

हमारे जनपद रामपुर में  देखने और उसे समझकर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है जैसे रज़ा लाएब्रेरी ,रेडियो स्टेशन,कोठी ख़ास बाग़ पैलेस ,कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार और देश का पहला अमृत सरोवर आदि।इन सबका मैं सिलसिलेवार अपने ब्लॉग पर आप लोगों से आगे परिचय अवश्य कराऊँगा तब तक के लिए धन्यवाद ,नमस्कार,जय हिंद🙏🙏🌷🌷🌺🌺💐💐🏝️🏝️
--ओंकार सिंह विवेक

6 comments:

  1. रामपुर की बहुत सुंदर फोटोज एवं वर्णन।

    ReplyDelete
  2. अरे वाह ओंकार जी, रामपुर के सौन्‍दर्यीकरण के बारे में जानकर खुशी हुई...बहुत खूब लिखा ...

    ReplyDelete
  3. सुंदर दर्शन रामपुर के ,धन्यवाद |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया हार्दिक आभार

      Delete

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...