March 31, 2022

मोदी-योगी

कुंडलिया : योगी सरकार
*******************
       --ओंकार सिंह विवेक
---------------------------------- ----- ---  - 
योगी-मोदी  का चला,जादू फिर इस बार,
योगी जी की आ गई,यूoपीo में सरकार।
यूoपीo में सरकार,राम की महिमा न्यारी,
हुए  विपक्षी पस्त,पड़ी बीoजेoपीoभारी।
अन्य दलों की आज,बस यही इच्छा होगी ,
हो  जाएँ   अतिशीघ्र,रिटायर  मोदी-योगी।
----   ----------  ---------------------  -  -----
          ---ओंकार सिंह विवेक
          ( सर्वाधिकार सुरक्षित)

चित्र -- गूगल से साभार
चित्र --गूगल से साभार


2 comments:

Featured Post

सामाजिक सरोकारों की शायरी

कवि/शायर अपने आसपास जो देखता और महसूस करता है उसे ही अपने चिंतन की उड़ान और शिल्प कौशल के माध्यम से कविता या शायरी में ढालकर प्र...