March 31, 2022

मोदी-योगी

कुंडलिया : योगी सरकार
*******************
       --ओंकार सिंह विवेक
---------------------------------- ----- ---  - 
योगी-मोदी  का चला,जादू फिर इस बार,
योगी जी की आ गई,यूoपीo में सरकार।
यूoपीo में सरकार,राम की महिमा न्यारी,
हुए  विपक्षी पस्त,पड़ी बीoजेoपीoभारी।
अन्य दलों की आज,बस यही इच्छा होगी ,
हो  जाएँ   अतिशीघ्र,रिटायर  मोदी-योगी।
----   ----------  ---------------------  -  -----
          ---ओंकार सिंह विवेक
          ( सर्वाधिकार सुरक्षित)

चित्र -- गूगल से साभार
चित्र --गूगल से साभार


2 comments:

Featured Post

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल (बनारस यात्रा भाग -1)

सफ़र की हद है वहाँ तक कि कुछ निशान रहे, चले  चलो  के  जहाँ  तक   ये  आसमान  रहे। ये क्या उठाये क़दम और  आ गई मन्ज़िल...