July 12, 2021

राष्ट्रीय कवि गोष्ठी-संस्कार भारती वाराणसी

11/07/2021
हे राष्ट्र तुम्हारा अभिनंदन !
आज संस्कार भारती-वाराणसी (उ.प्र) द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ प्रेरणा चतुर्वेदी के संयोजन में देशभक्तिपरक रचनाओं के साथ ऑनलाइन "राष्ट्रीय कवि गोष्ठी " आयोजित की गई ।
 इस राष्ट्रीय कवि गोष्ठी में उत्तर प्रदेश, बिहार ,नई दिल्ली, मेघालय, हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्यों के 20 जिलों  से वरिष्ठ  एवं युवा रचनाकारों ने राष्ट्र को समर्पित रचनाओं का  पाठ किया ।
कार्यक्रम में मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) से श्रीमती सुधा गुप्ता,मा. विमलेश अवस्थी कानपुर (उ. प्र), डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव( पटना, बिहार ) ,ओंकार सिंह विवेक  (रामपुर, उ. प्र) ,प्रोफ़ेसर सुधा सिंहा (बिहार) ,डॉ. सपना चंदेल ,डॉ सुनीता जायसवाल (शिमला, हिमाचल प्रदेश ) ,डॉ सुषमा तिवारी (नोएडा, उ.प्र) ,अंजू भारती (नई दिल्ली) डॉ. आलोक सिंह (शिलांग, मेघालय) आदि ने देशभक्तिपरक काव्य पाठ किया।
इसके साथ ही 'राष्ट्रीय कवि गोष्ठी' में उत्तर प्रदेश -वाराणसी से ममता तिवारी, प्रीति जायसवाल, प्रयागराज से डॉ प्रतीक्षा दूबे, जौनपुर से खुशबू उपाध्याय, प्रवीणा दीक्षित झारखंड, मनीष मिश्रा -जहानाबाद ,ऋषि कुमार तिवारी- बिहार ,मीना परिहार- बिहार आदि ने वीर रस से ओत-प्रोत रचनाओं का  पाठ किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सनातन दुबे जी ,क्षेत्र प्रमुख (उत्तर प्रदेश) ने कार्यक्रम में अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि-- 'संस्कार भारती' स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे साल  राष्ट्र को समर्पित रचनाओं का संकलन और प्रसारण करेगी ।
इस कार्यक्रम में 'संस्कार भारती'- मानस गंगा  इकाई ,वाराणसी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मज़दूर दिवस

आज मज़दूर दिवस है। प्रतीकात्मक रुप से इस दिन दीन-हीन को लेकर ख़ूब वार्ताएं और गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। श्रम  क़ानूनों पर व्याख्यान होंगे।...