April 22, 2021

Positivity-Positivity And Positivity

सकारात्मकता-सकारात्मकता और सकारात्मकता

आज विश्वव्यापी वबा के कारण हम सब  में  ही भय व्याप्त है।
ऐसे में अपने ऊर्जा और आत्मविश्वास को बनाए रखने का एक 
ही उपाय है कि हम सकारात्मक बने रहें।सकारात्मक सोच से हम
निश्चय ही  इस संकट से पार पाने में कामयाब होंगे ।तो आइए इसी
उम्मीद के साथ कि यह बुरा वक़्त भी जल्दी ही गुज़र जाएगा,आनंद
लेते हैं नई ग़ज़ल का---
ओंकार सिंह विवेक

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...