भव्य कवि सम्मेलन शेरकोट ,ज़िला बिजनौर
****************************
अनिरुद्ध काव्यधारा साहित्यिक संस्था द्वारा देश भर के चुनिंदा २४ कलमकारों को अनिरुद्ध शर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
आर्य समाज के प्रांगण में आयोजित आयोजित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में संस्थाध्यक्ष सुबोध शर्मा शेरकोटी और संयोजक डॉ अनिल शर्मा 'अनिल' ने समारोह अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनंद, रामपुर, मुख्य अतिथि डाँ गीता मिश्रा गीत हल्द्वानी,डाँ अर्चना गुप्ता मुरादाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सारस्वत काशीपुर, संजीव एकल बिजनौर,नरेन्द्र जीत सिंह'अनाम'धामपुर सहित ओंकार सिंह विवेक , रामपुर शिव कुमार .,चंदन रामपुर उप्र, रामरतन यादव ,रतन खटीमा ,उत्तराखंड, सतपाल सिंह सजग लालकुआं ,उत्तराखंड,कृष्ण कुमार पाठक बिजनौर,नीरज कांत सोती बिजनौर,कपिल जैन नजीबाबाद , डाँ भूपेन्द्र कुमार धामपुर,रामप्रसाद अनुरागी काशीपुर, डाँ पुष्पा जोशी प्रकाम्य शक्ति फार्म, रचना शास्त्री शाहपुर खेडी बिजनौर,नीमा शर्मा नजीबाबाद, डाँ मंजु.जौहरी मधुर नजीबाबाद
शुचि शर्मा शेरकोट,डॉ पूनम चौहान,डॉक्टर प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद,डाँ सुरेंद्र सिंह राजपूत धामपुर आदि को अंग वस्त्र,सम्मान पत्र सहित माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल शर्मा अनिल और डॉ भूपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
वक्ताओं ने अनिरूद्ध शर्मा शेरकोटी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
आयोजन को सफल बनाने में मयंक शर्मा,सुखनंदन रुहेला आदि का सहयोग रहा।
मैंने(ओंकार सिंह विवेक ) स्मृतिशेष आ0 अनिरुद्ध शर्मा शेरकोटी जी को अपने निम्न दोहों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए--
कविता में ज्यों आपने,दिल को रखा निकाल,
वैसी अब अनिरुद्ध जी,मिलती नहीं मिसाल।
लिखकर देश-समाज का ,सीधा-सच्चा हाल,
जीवन भर अनिरुद्ध जी,करते रहे कमाल।
हम कविजन इस मंच से,लेकर हरि का नाम,
आज आप की याद को,शत-शत करें प्रणाम।
-----ओंकार सिंह विवेक
सभी को बहुत-बहुत बधाई हो।
ReplyDelete