December 24, 2020
स्व0श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी,स्व0श्री मदन मोहन मालवीय जी एवं स्व0 श्री धर्मवीर भारती जी को श्रद्धा सुमन
December 22, 2020
December 18, 2020
हैरानी से
ग़ज़ल--ओंकार सिंह विवेक
मोबाइल 9897214710
दूर है वो रिश्वत के दाना - पानी से,
देख रहे हैं सब उसको हैरानी से।
यार बड़ों के दिल का दुखना लाज़िम है,
नस्ले - नौ की पैहम नाफ़रमानी से।
कुछ करना इतना आसान नहीं होता,
कह देते हैं सब जितनी आसानी से।
मुझको घर में मात-पिता तो लगते हैं,
राजभवन में बैठे राजा - रानी से।
रखनी पड़ती है लहजे में नरमी भी,
काम नहीं होते सब सख़्त ज़ुबानी से।
ज़ेहन को हरदम कसरत करनी पड़ती है,
शेर नहीं होते इतनी आसानी से।
होना है सफ़ में शामिल तैराकों की,
और उन्हें डर भी लगता है पानी से।
---–-ओंकार सिंह विवेक
https://vivekoks.blogspot.com/?m=1
December 14, 2020
सब्र का सरमाया
ग़ज़ल**ओंकार सिंह विवेक
मोबाइल 9897214710
सब्र करना जाने क्यों इंसान को आया नहीं,
जबकि इससे बढ़के जग में कोई सरमाया नहीं।
आदमी ने नभ के बेशक चाँद-तारे छू लिए,
पर ज़मीं पर आज भी रहना उसे आया नहीं।
धीरे - धीरे गाँव भी सब शहर जैसे हो गए,
अब वहाँ भी आँगनों में नीम की छाया नहीं।
लोग कहते हों भले ही चापलूसी को हुनर,
पर कभी उसको हुनर हमने तो बतलाया नहीं।
ज़हर नफ़रत का बहुत उगला गया तक़रीर में,
शुक्र समझो शहर का माहौल गरमाया नहीं।
देखलीं करके उन्होंने अपनी सारी कोशिशें,
झूठ का पर उनके हम पर रंग चढ़ पाया नहीं।
----ओंकार सिंह विवेक
www.vivekoks.blogspot.com
Featured Post
'सदीनामा' अख़बार की मुहब्बतों का शुक्रिया
हमेशा की तरह एक बार फिर कोलकता के प्रतिष्ठित अख़बार 'सदीनामा' के संपादक मंडल, ख़ास तौर पर श्री ओमप्रकाश नूर साहब' का दिल की गहरा...
-
(प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार तोमर जी एवं महासचिव श्री इरफ़ान आलम जी) मित्रो संग...
-
बहुुुत कम लोग ऐसे होते हैैं जिनको अपनी रुचि के अनुुुसार जॉब मिलता है।अक्सर देेखने में आता है कि लोगो को अपनी रुचि से मेल न खाते...
-
शुभ प्रभात मित्रो 🌹🌹🙏🙏 संगठन में ही शक्ति निहित होती है यह बात हम बाल्यकाल से ही एक नीति कथा के माध्यम से जानते-पढ़ते और सीखते आ रहे हैं...