आज 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक भारत रत्न स्व0 पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं भारत -भारती पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार व पत्रकार स्व0 श्री धर्मवीर भारती जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी स्मृतियों को शत-शत नमन करते हुए अपने काव्य-सुमन अर्पित करता हूँ🙏🙏
1..स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी
*************************
💥
नैतिक मूल्यों का किया , सदा मान-सम्मान,
दिया अटल जी ने नहीं,ओछा कभी बयान।
💥
विश्व-मंच पर शान से , अपना सीना तान,
अटल बिहारी ने किया , हिंदी का सम्मान।
💥
राजनीति के मंच पर , छोड़ अनोखी छाप,
सबके दिल में बस गए, अटल बिहारी आप।
💥
सारा जग करता रहे , शत-शत सदा प्रणाम,
अटल बिहारी जी रहे , अमर आपका नाम।
💥
2.स्व0 पंडित मदन मोहन मालवीय जी
*************************
💥
निज व्यक्तित्व-कृतित्व की,छोड़ अनोखी छाप,
सबके दिल में बस गए , मालवीय जी आप।
💥
गाँधी अरु टैगोर ने , देख श्रेष्ट सब काम,
मालवीय जी को दिया , महामना का नाम।
💥
3.स्व0 श्री धर्मवीर भारती जी
*******************
💥
यों ही थोड़ी कर रहा , याद सकल संसार,
धर्मवीर जी आपके , लेखन में थी धार।
💥
जब तक संपादन रहा , धर्मवीर के पास,
रही बनाती 'धर्मयुग' , नए - नए इतिहास।
💥
--///--ओंकार सिंह विवेक
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
Vah
ReplyDelete🌹🌹🙏🙏
Delete