सभी साथियों को सपरिवार ज्योति पर्व सह पंच पर्व की अनेकानेक शुभकामनाएँ🌹🌹
दीपावली स्पेशल
**************
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
तम को नफ़रत के मिटाएँ कि अब दिवाली है,
प्यार के दीप जलाएँ कि अब दिवाली है।
सख़्त राहों के सफ़र से हैं जो भी घबराते,
हौसला उनका बढ़ाएँ कि अब दिवाली है।
वक्त गुज़रा तो कभी लौटकर न आएगा,
वक्त को यूँ न गँवाएँ कि अब दिवाली है।
पेड़-पौधे ही तो पर्यावरण बचाते हैं,
इनको हर और लगाएँ कि अब दिवाली है।
आपसी मेल-मुहब्बत का भाईचारे का,
सब में एहसास जगाएँ कि अब दिवाली है।
@ओंकार सिंह विवेक
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
Very good, congratulations
ReplyDeleteहार्दिक आभार।
ReplyDelete