May 5, 2025

सुखद पलों की अनुभूतियाँ



कल प्रसार भारती(आकाशवाणी) रामपुर,उoप्रo द्वारा युवाओं के लोकप्रिय कार्यक्रम 'युववाणी' हेतु प्रस्तुतकर्ताओं के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
अच्छी संख्या में युवक एवं युवतियाँ तैयारी के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित हुए।साक्षात्कार लेते समय युवाओं की  प्रस्तुतीकरण शैली,उच्चारण दक्षता तथा सामयिक विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ ने काफ़ी प्रभावित किया। मैं साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देता हूँ🌹🌹
मुझे साक्षात्कार हेतु गठित निर्णायकों के पैनल में सम्मिलित करने के लिए मैं आकाशवाणी रामपुर के अधिकारियों, ख़ास तौर से श्री राजीव सक्सैना जी, श्री असीम सक्सैना जी तथा श्री विक्रांत चौधरी जी,का  हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ🙏🙏
साक्षात्कार हेतु गठित पैनल में एक बहुत ही ऊर्जावान तथा प्रतिभाशाली साथी डॉक्टर मौसम सिन्हा से मिलकर भी बहुत अच्छा लगा। उनसे बातचीत करके कुछ पुरानी स्मृतियाँ ताज़ा हुईं।उन्होंने बताया कि युववाणी कार्यक्रम का उन्होंने काफ़ी लंबे समय तक संचालन किया है।
उल्लेखनीय है कि मुझे आकाशवाणी रामपुर से वर्ष 1984 से एक कवि/शायर के रूप में जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त है।

अवसर के कुछ छाया चित्र 👇👇

दूसरे सुखद संयोग का भी उल्लेख करना चाहूँगा। पटना,बिहार के वरिष्ठ शायर तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी श्री रमेश कँवल साहब से काफ़ी अरसे से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ाव है।कँवल साहब अच्छे शायर होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी हैं।उनके द्वारा संपादित कई पुस्तकों में मेरी ग़ज़लें छपी हैं।वे वहाँ के कई  स्थानीय अख़बारों के लिए साहित्यिक रचनाओं का संकलन भी करते हैं।मैं उनका आभारी हूँ कि उन्होंने जहानाबाद से प्रकाशित होने वाले प्रतिष्ठित अख़बार अरवल टाईम्स में छपने हेतु मेरी ग़ज़ल का भी चयन किया👇👇

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹🌹

मित्रो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🌹🌹🙏🙏     आ जाओ हे नंदलला तुम आ जाओ,     आज ...