December 30, 2024

वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को लेकर कुछ दोहे


आजकल दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले दिल्ली में जो कुछ चल रहा है उसको लेकर जो मनस्थिति बनी उसमें कुछ दोहों का सृजन हुआ। दोहे आपकी 'अदालत में पेश हैं :

कुछ दोहे वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को लेकर
--------------------------------------------
©️ 
कहने  को  कहते  रहें,कुछ भी  आप जनाब।
'गठबंधन'  की  गाँठ  है,खुलने  को   बेताब।।

'झाड़ू'  को  खलने   लगा,'पंजे'  का   व्यवहार।
आख़िर कब तक हो नहीं,आपस में तकरार।।

'पंजे'  से   तो   हैं  बहुत, 'दीदी'   भी   नाराज़।
फिर  कैसे  सुर  में  बजे,'गठबंधन' का साज़।।

'झाड़ू', 'पंजे'  में    अगर,नहीं    बनेगी    बात।
चढ़  पाएगी   किस  तरह,दिल्ली  में  बारात।।
                         ©️ ओंकार सिंह विवेक 

(चित्र गूगल से साभार)



2 comments:

Featured Post

कुछ दोहे घातक सर्दी के नाम!!!

देर से ही सही, कड़क सर्दी का एहसास शुरू हो गया है। जिसे ख़ून जमा देने वाली ठंड कहते हैं वह उत्तर भारत में धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप दिखा रही ...