आज एक नवगीत : सर्दी के नाम
*************************
-- ©️ओंकार सिंह विवेक
छत पर आकर बैठ गई है,
अलसाई-सी धूप।
सर्द हवा खिड़की से आकर,
मचा रही है शोर।
काँप रहा थर-थर कुहरे के,
डर से प्रतिपल भोर।
दाँत बजाते घूम रहे हैं,
काका रामसरूप।
अम्मा देखो कितनी जल्दी,
आज गई हैं जाग।
चौके में बैठी सरसों का,
घोट रही हैं साग।
दादी छत पर ले आई हैं,
नाज फटकने सूप।
आए थे पानी पीने को,
चलकर मीलों-मील।
देखा तो जाड़े के मारे,
जमी हुई थी झील।
करते भी क्या,लौट पड़े फिर,
प्यासे वन के भूप।
--- ©️ओंकार सिंह विवेक
(चित्र : गूगल से साभार)
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 20 दिसंबर 2023 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteअथ स्वागतम शुभ स्वागतम
जी हार्दिक आभार आपका 🙏🙏
Deleteसुन्दर रचना
ReplyDeleteआभार आदरणीय।
Deleteसर्दियों की भोर का सुंदर वर्णन
ReplyDeleteहार्दिक आभार आपका।
Deleteबहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteअतिशय आभार आपका
Delete