October 10, 2023

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली का साहित्यकार समागम

प्रणाम मित्रो 🙏🙏🌹🌹

प्रोत्साहन प्रतिसाद 
**************
हिंदुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली द्वारा हिंदुस्तान भर के ग़ज़लकारों से ग़ज़लें आमंत्रित किए जाने पर मैंने भी अपनी कुछ ग़ज़लें भेज दी थीं। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा चयनित ग़ज़लकारों को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर इसके बारे में सूचित किया गया है।
बताता चलूं कि हिंदुस्तानी भाषा अकादमी दिल्ली द्वारा 'हिन्दुस्तानी भाषा काव्य प्रतिभा सम्मान’ एवं 'गुलदस्ता-ए-ग़ज़ल'-नि:शुल्क पुस्तक प्रकाशन योजना हेतु अखिल भारतीय स्तर पर ग़ज़लें आमंत्रित की गई थीं जिसमें लगभग 175 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं।योजना के अंतर्गत निर्णायकों द्वारा 50 ग़ज़लकारों की श्रेष्ठ 2-2 रचनाओं का चयन किया गया जिनमें मेरा नाम भी सम्मिलित है।
इसी क्रम में संस्था द्वारा आगामी 5 नवंबर को दिल्ली में एक भव्य समारोह में चयनित ग़ज़लकारों का सम्मान, रचना पाठ और पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा।चयनित ग़ज़लकारों को पुस्तक की एक-एक प्रति भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। ग़ज़लकारों के दिल्ली में रहने और भोजन की व्यवस्था अकादमी की ओर से नि:शुल्क की जाएगी। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा बिना किसी पारस्परिक सहयोग के ऐसा भव्य आयोजन करना निश्चित ही एक बहुत बड़ा और प्रशंसनीय क़दम कहा जाएगा।अकादमी और साहित्य सेवा को समर्पित इसके पदाधिकारियों के इन सदप्रयासों को नमन 🙏🙏

2 comments:

Featured Post

आज फिर एक नई ग़ज़ल

 एक बार फिर कोलकता के सम्मानित अख़बार/पत्रिका "सदीनामा", ख़ास तौर से शाइर आदरणीय ओमप्रकाश नूर साहब, का बेहद शुक्रिया। सदीनामा निरं...