आज दो अंतरों के एक देशभक्ति दोहा गीत का आनंद लीजिए :
@
हम भारत के वीर हैं, अलग हमारी शान।
कम होने देंगे नहीं,कभी देश का मान।।
आँख उठाएगा अगर, दुश्मन इसकी ओर।
नहीं मिलेगा देखने,उसको अगला भोर।।
मिट जाएगी विश्व के, नक्शे से पहचान।
कम होने देंगे नहीं --------
बड़ी- बड़ी उपलब्धियां, बड़े- बड़े हैं काम।
शांति और सदभाव का, देता है पैग़ाम।।
जग में फिर क्यों हो नहीं, भारत का गुणगान।।
कम होने देंगे नहीं -------
@ओंकार सिंह विवेक
Bahut sundar
ReplyDeleteDhanywad
Delete