समाज सेवा के बहुत से माध्यम हो सकते हैं जिनके बारे में पहले भी मैं अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से चर्चा कर चुका हूँ।साहित्य के माध्यम से जनचेतना जागृत करके भी समाज सेवा के कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।ऐसा ही एक पावन कार्य रामपुर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री जितेंद्र कमल आनंद जी लंबे समय से करते आ रहे हैं।श्री आनंद जी फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर कई साहित्यिक समूह चलाते हैं।इन समूहों से बहुत से नए और पुराने साहित्यकार जुड़े हुए हैं।श्री जितेंद्र कमल आनंद जी निःस्वार्थ भाव से इन समूहों में रचनाकारों को छंदबद्ध साहित्य सृजन सिखाते हुए निरंतर हिंदी की सेवा करने में लगे हुए हैं। आदरणीय आनंद जी की यह अनवरत साहित्य साधना प्रणम्य है🙏🙏 इन साहित्यिक पटलों पर अक्सर ही प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन साहित्यिक आयोजन होते रहते हैं।ऐसा ही एक साहित्यिक आयोजन कल रविवार को अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर संस्था के पटल पर स्ट्रीमयार्ड पर होना तय पाया गया है जिसमें निम्न साहित्यकार सहभागिता करेंगे --
श्री जितेंद्र कमल आनंद,रामपुर अध्यक्ष
श्रीमती मीना सिद्धार्थ,जबलपुर मुख्य अतिथि
श्री(डॉ0)अरुण श्रीवास्तव अर्णव,भोपाल विशिष्ट अतिथि
श्री (डॉ0) लियाक़त अली जलज,वाराणसी विशिष्ट अतिथि
श्री अनिल सारस्वत ,काशीपुर विशिष्ट अतिथि
मैं स्वयं(ओंकार सिंह विवेक),रामपुर कार्यक्रम संचालन
No comments:
Post a Comment