भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती पर "निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज" द्वारा गूगल मीट पर एक सफल काव्य-संध्या का आयोजन
--------------------------------------------------------------------------------
हिन्दी खड़ी बोली के जनक , यशस्वी साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की जयंती (9 सितम्बर) के अवसर पर गूगल मीट पर एक आनलाइन "काव्य- संध्या" आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ०अखिलेश चन्द्र गौड़( वरिष्ठ संरक्षक- निर्झर ,वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, कासगंज) द्वारा की गई।मुख्य अतिथि डॉ० सुरेन्द्र गुप्ता (प्रबंध निदेशक -- निर्झर, वरिष्ठ चिकित्सक, कासगंज) रहे तथा विशिष्ट आतिथ्य डॉ० सुभाष चन्द्र दीक्षित( पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष, जे०एल०एन, कालेज,एटा) ,डॉ० निरूपमा वर्मा(पूर्व व्याख्याता, जे०एल०एन० कालेज, एटा, पूर्व न्यायिक सदस्य- जिला उपभोक्ता फोरम एवं वरिष्ठ साहित्यकार, एटा) एवं सुकवि श्री बसंत कुमार शर्मा(वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर) का रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव श्री अखिलेश सक्सैना जी द्वारा किया गया।
🌺🎉🌺 कार्यक्रम में निम्न रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ किया गया--
**********************
1. श्री तेजपाल शर्मा जी (मथुरा)
2. श्रीमती गीता चतुर्वेदी जी (औरैया)
3. श्री जसवीर सिंह " हलधर" जी ( देहरादून)
4. ओंकार सिंह "विवेक" जी ( रामपुर)
****************************
5. श्री प्रमोद प्यासा जी (हाथरस)
6. श्रीमती भारती जैन "दिव्यांशी" जी ( मुरैना)
7. श्री गयाप्रसाद मौर्य 'रजत' जी (आगरा)
8. श्रीमती मिथलेश बडगैया जी ( जबलपुर )
9. श्रीमती प्रमेशलता पाण्डेय "लता" जी ( कासगंज)
10. श्री निर्मल सक्सेना जी ( कासगंज)
11.श्री अखिलेश सक्सैना जी (कासगंज )
🙏🏼🎉🌺🎉🙏🏼
----ओंकार सिंह विवेक
साहित्यकार, रामपुर-उ0प्र0
No comments:
Post a Comment