नई पीढ़ी में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने की असीम संभावनाएँ विद्यमान हैं।आवश्यकता केवल उनकी प्रतिभा को पहचानकर उचित मंच देने की है।इस बात को अनुभव करते हुए बच्चों में छिपी काव्य प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पल्लव काव्य मंच रामपुर द्वारा श्री हरि सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में काव्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार शिव कुमार चन्दन द्वारा की गई। विद्यालय के संरक्षक अनिल अग्रवाल तथा पूर्व पत्रकार किशन लाल शर्मा जी क्रमशः मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 45 छात्र-छात्राओं द्वारा हिन्दी भाषा को लेकर सुंदर काव्य तथा गद्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।बच्चों का रचना पाठ सुनकर सभी ने उनमें विद्यमान काव्य प्रतिभा की भूरि- भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के भैया और बहिनों की प्रस्तुतियों में अपनी मातृ भाषा के प्रति उनके अनुराग को स्पष्ट देखा जा सकता था।बच्चों को प्रोत्साहन प्रतिसाद के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्थानीय कवि/कवयित्रियों द्वारा भी राजभाषा हिन्दी तथा समसामयिक विषयों पर अपनी सुंदर रचनाओं से समां बांधा गया।
(कार्यक्रम में मंचासीन कवि तथा अन्य अतिथिगण)जिन कवियों ने अपनी रचनाओं से सभा को बार-बार तालियां बजाने के लिए विवश किया उनमें शिव कुमार चन्दन, ओंकार सिंह विवेक, सचिन सार्थक, अनमोल रागिनी, पूनम दीक्षित, डॉo प्रीति अग्रवाल तथा रामकिशोर वर्मा आदि प्रमुख रहे।
पल्लव काव्य मंच के अध्यक्ष शिव कुमार चन्दन ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि पल्लव मंच बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का विचार रखता है। शिव कुमार चन्दन जी ने बच्चों के लिए अपनी बाल कविता कुछ यों प्रस्तुत की :
गुड्डे-गुड़िया के विवाह का जब शुभ दिन आ पाया,
किरन माधुरी गीता नीता ने घर को सजवाया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जनपद अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी को उनकी सराहनीय सेवाओं हेतु पल्लव काव्य मंच द्वारा सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री अनिल अग्रवाल जी सदैव ही पल्लव काव्य मंच के कार्यक्रमों में तन-मन और धन से सहयोग करते रहे हैं।
मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल जी ने बच्चों को भविष्य में और अधिक तैयारी से अपनी प्रस्तुतियां देने की सलाह देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित हुए कवि/कवयित्रियों का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि किशन लाल शर्मा जी ने भविष्य में इस तरह के साहित्यिक आयोजनों को और अधिक गति देने पर बल दिया।उन्होंने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश कुमार सहित समस्त आचार्यगण व अन्य स्टाफ जन उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश कुमार जी के आत्मीय व्यवहार तथा कार्यक्रम प्रबंधन कौशल ने सबको बहुत प्रभावित किया।
स्थानीय समाचार पत्रों अमृत विचार,हिंदुस्तान द्वारा कार्यक्रम की शानदार कवरेज करने के लिए हम मीडिया बंधुओं का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं 🙏
प्रस्तुतकर्ता
No comments:
Post a Comment