October 2, 2023

आख़िरश तो तुझे भी ढलना है


नमस्कार मित्रो 🌹🌹🙏🙏

एक ग़ज़ल मेरे शीघ्र प्रकाश्य दूसरे ग़ज़ल संग्रह 
"कुछ मीठा कुछ खारा से"
************************************
@
ज़ोर शब  का  न  कोई  चलना है,
जल्द सूरज को अब निकलना है।

ये  ही  ठहरी  गुलाब की क़िस्मत,
उसको  ख़ारों  के बीच पलना है।

ख़ुद को बदला नहीं  ज़रा  उसने,
और कहता है  जग  बदलना  है।

दूध   जितना  उसे   पिला  दीजे,
साँप  को  ज़हर  ही  उगलना है।

काश!उनकी समझ  में आ जाए,
धन कभी घूस का  न फलना है।

तोड़ना   है   ग़ुरूर   ज़ुल्मत  का,
यूँ ही  थोड़ी  दिये  को जलना है।

इतने  तेवर   दिखा  न  ऐ  सूरज,
आख़िरश तो  तुझे भी  ढलना है।
  @ ओंकार सिंह विवेक



(चित्र : गूगल से साभार)

9 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन ग़ज़ल

    ReplyDelete
  3. Bahut sundar ghazal

    ReplyDelete
  4. शानदार ग़ज़ल आदरणीय!👍👍💐💐

    ReplyDelete

Featured Post

आज एक सामयिक नवगीत !

सुप्रभात आदरणीय मित्रो 🌹 🌹 🙏🙏 धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। मौसम के अनुसार चिंतन ने उड़ान भरी तो एक नवगीत का स...