अटल जी की स्मृति में कहे गए कुछ दोहे
*******************************
---©️ ओंकार सिंह विवेक
🌷
नैतिक मूल्यों का किया ,सदा मान-सम्मान।
दिया अटल जी ने नहीं ,ओछा कभी बयान।।
🌷
विश्व मंच पर शान से , अपना सीना तान।
अटल बिहारी ने किया, हिंदी का यशगान।।
🌷
राजनीति के मंच पर , छोड़ अनोखी छाप।
सब के दिल में बस गए,अटल बिहारी आप।।
🌷
चलकर पथ पर सत्य के,किया जगत में नाम।
अटल बिहारी आपको,शत-शत बार प्रणाम।। ।।
🌷
चित्र--गूगल से साभार
No comments:
Post a Comment