January 30, 2021
January 23, 2021
January 20, 2021
January 15, 2021
January 12, 2021
"हस्ताक्षर" की काव्य गोष्ठी
आज मुरादाबाद की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था "हस्ताक्षर" की ओर से विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन मुक्तक गोष्ठी का सफल आयोजन किया किया जिसमें मुझे भी सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।गोष्ठी में मेरे द्वारा पढ़ी गई रचनाएँ:
आज कुछ चौपाईयाँ मौसम को लेकर
*****************************
-----ओंकार सिंह विवेक
💥
कुहरे ने चादर फैलाई,
सूर्य देव की शामत आई।
💥
कड़क ठंड ने आफ़त ढाई,
छोड़ें कैसे सखे रज़ाई,
💥
नाक बंद , जकड़ा है सीना,
हुआ कठिन सर्दी में जीना।
💥
---ओंकार सिंह विवेक
शीत ऋतु: दो मुक्तक
**************
----ओंकार सिंह विवेक
रामपुर-उ0प्र0
💥
जमा दिया नदियों का पानी,
किया हवा को भी तूफ़ानी,
पता नहीं कब तक सहनी है,
हमें शिशिर की यह मनमानी।
💥
💥
और न अपना कोप बढ़ाओ हे सर्दी रानी,
तेवर में कुछ नरमी लाओ हे सर्दी रानी।
कुहरा भी फैलाओ लेकिन हफ़्तों-हफ़्तों तक,
सूरज को यों मत धमकाओ हे सर्दी रानी।
💥
----ओंकार सिंह विवेक
गोष्ठी में जिन साहित्य मनीषियों द्वारा काव्य पाठ करके कार्यक्रम को सफल बनाया गया उनके नाम इस प्रकार हैं:
श्रीमती निवेदिता सक्सेना जी
डॉ. रीता सिंह जी
डॉ. ममता सिंह जी
श्रीमती हेमा तिवारी भट्ट जी
श्री राजीव 'प्रखर' जी
डॉ. अर्चना गुप्ता जी
श्री मनोज 'मनु' जी
श्री ओंकार सिंह 'विवेक' जी
श्री योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' जी
श्री शिशुपाल 'मधुकर' जी
डॉ. पूनम बंसल जी
श्री अशोक विश्नोई जी
श्री ज़मीर जिया साहब
डॉ0मक्खन मुरादाबादी जी
डॉ0मनोज रस्तोगी जी एवं
डॉ. अजय 'अनुपम' जी ।
संस्था के पदाधिकारियों आदरणीय योगेंद्र वर्मा व्योम जी एवं प्रिय राजीव प्रखर जी को हार्दिक बधाई तथा संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना🙏🙏
----ओंकार सिंह विवेक
January 7, 2021
January 6, 2021
नया साल होगा
ग़ज़ल (नया साल:एक कामना)
********************
-----ओंकार सिंह विवेक
💥
गए साल जैसा नहीं हाल होगा,
है उम्मीद अच्छा नया साल होगा।
💥
बढ़ेगी न केवल अमीरों की दौलत,
ग़रीबों के हिस्से भी कुछ माल होगा।
💥
रहेगा सजा आशियाँ रौशनी का,
घरौंदा अँधेरे का पामाल होगा।
💥
जगत में सभी और देशों से ऊँचा,
सखे ! हिंद का ही सदा भाल होगा।
💥
न होगा फ़क़त फाइलों-काग़ज़ों में,
हक़ीक़त में भी मुल्क ख़ुशहाल होगा।
💥
------ओंकार सिंह विवेक
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured Post
'सदीनामा' अख़बार की मुहब्बतों का शुक्रिया
हमेशा की तरह एक बार फिर कोलकता के प्रतिष्ठित अख़बार 'सदीनामा' के संपादक मंडल, ख़ास तौर पर श्री ओमप्रकाश नूर साहब' का दिल की गहरा...
-
(प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार तोमर जी एवं महासचिव श्री इरफ़ान आलम जी) मित्रो संग...
-
बहुुुत कम लोग ऐसे होते हैैं जिनको अपनी रुचि के अनुुुसार जॉब मिलता है।अक्सर देेखने में आता है कि लोगो को अपनी रुचि से मेल न खाते...
-
शुभ प्रभात मित्रो 🌹🌹🙏🙏 संगठन में ही शक्ति निहित होती है यह बात हम बाल्यकाल से ही एक नीति कथा के माध्यम से जानते-पढ़ते और सीखते आ रहे हैं...