(सभी चित्र:गूगल से साभार)
कोरोना से उपजे सवाल:दोहे --ओंकार सिंह विवेक
दवा,चिकित्सा उपकरण,त्वरित उचित उपचार।
इन सब का हो देश में , अभी और विस्तार।।
इन सब का हो देश में , अभी और विस्तार।।
जीवन शैली शीघ्र ही , बदलें अपनी लोग।
ऐसा कुछ संदेश भी , देता है यह रोग।।
ऐसा कुछ संदेश भी , देता है यह रोग।।
इस संचारी रोग का , होगा बहुत प्रभाव।
देखेंगे हम विश्व में , सामाजिक बदलाव।।
देखेंगे हम विश्व में , सामाजिक बदलाव।।
आख़िर कुछ तो बात है , जो सारा संसार।
आज रहा है चीन को , बार बार धिक्कार।।
आज रहा है चीन को , बार बार धिक्कार।।
वाह!रे क्लोरोक्वीन
'कोरोना' ने विश्व का , बदला ऐसा सीन।
अमरीका भी माँगता , हम से 'क्लोरोक्वीन'।।
अमरीका भी माँगता , हम से 'क्लोरोक्वीन'।।
जीतेगा हिंदुस्तान
साहस रख संघर्ष को , रहते जो तैयार।
हर विपदा बाधा सदा , माने उनसे हार।।
हर विपदा बाधा सदा , माने उनसे हार।।
धैर्य और साहस रखें , बालक-वृद्ध-जवान।
जीतेगा इस जंग में , अपना हिन्दुस्तान।।
जीतेगा इस जंग में , अपना हिन्दुस्तान।।
'कोरोना' वारियर्स को सलाम
कठिन समय में कर रहे ,रात और दिन काम।
हे 'कोरोना' वारियर , तुमको नमन-प्रणाम।।
------///ओंकार सिंह विवेक
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
www.vivekoks.blogspot.com
------///ओंकार सिंह विवेक
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
www.vivekoks.blogspot.com
No comments:
Post a Comment