December 10, 2025

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रामपुर का रजत जयंती वर्ष समारोह


भारत विकास परिषद एक ग़ैर-राजनीतिक,सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जिसकी स्थापना 1963 में हुई थी। परिषद का उद्देश्य "स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत" का निर्माण करना है।यह स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर सेवा और संस्कार के माध्यम से भारत के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है।संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विकलांगजनों का पुनर्वास तथा राष्ट्रीय एकता जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में निरंतर अपना सार्थक योगदान देती आ रही है।
भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा रामपुर (उत्तर प्रदेश) की स्थापना को पच्चीस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।इस उपलक्ष्य में शाखा का रजत जयंती वर्ष समारोह इसके युवा एवं उत्साही अध्यक्ष विकास पांडे के नेतृत्व में उत्सव पैलेस रामपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम बहुत संतुलित तथा व्यवस्थित ढंग से भारतीय संस्कारों की झलक प्रदर्शित करते हुए प्रारंभ हुआ।सभा हॉल में पधारने वाले सम्माननीय जनों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कई प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।बच्चों की जीवंत प्रस्तुतियाँ देखकर आमंत्रित अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सम्मानित जनों ने बार-बार करतल ध्वनि से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में बाहर से आए मेहमानों सहित समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्सक,शिक्षाविद् तथा परिषद परिवार के सदस्य सपरिवार मौजूद रहे।
शाखा की स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शाखा द्वारा 'रजत किरण' के नाम से एक स्मारिका भी प्रकाशित की गई है।मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा स्मारिका का भव्य विमोचन हुआ।
परिषद के उद्देश्यों एवं उसके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को समाहित करते हुए मैंने भी एक गीत की रचना की थी।मुझे ख़ुशी है कि परिषद पदाधिकारियों द्वारा उसे सम्मानित स्मारिका में प्रकाशित किया गया।मैं इसके लिए संस्था का आभार ज्ञापित करता हूँ।
भारत विकास परिषद की सेवा यात्रा को इस समारोह में एक वीडियो प्रस्तुति द्वारा विस्तार से दर्शाया गया जो बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली रही।पदाधिकारियों/दायित्वधारियों ने परिषद की भविष्य की गतिविधियों तथा योजनाओं की भी जानकारी सदन को दी।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक गजेंद्र सिंह संधू जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किसी संगठन की शक्ति उसके सक्रिय, समर्पित तथा अनुशासित कार्यकर्ताओं में निहित होती है और परिषद के सदस्य इन मानकों पर सदैव ही खरे उतरते हैं।
कार्यक्रम में रज़ा लाइब्रेरी एवं संग्रहालय के निदेशक डॉक्टर पुष्कर मिश्र जी मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान रहे। मिश्र जी ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में धर्म की विस्तृत व्याख्या करते हुए सभी से धर्म परायण होने आग्रह किया।उन्होंने सेवा,संस्कार और राष्ट्रीयता की भावना के प्रचार-प्रसार हेतु भारत विकास परिषद रामपुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुख्य शाखा रामपुर के अध्यक्ष विकास पांडे ने कहा कि रामपुर शाखा गत पच्चीस वर्षों से अपने प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रयासरत है और काफ़ी हद तक इसमें सफल भी हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य संयोजक माधव गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन रविन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार तथा शालिनी चावला पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
             ---- ओंकार सिंह विवेक 
स्थानीय समाचार पत्रों द्वारा इस भव्य कार्यक्रम की भरपूर कवरेज की गई। बानगी प्रस्तुत है👇
           Click below👇



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रामपुर का रजत जयंती वर्ष समारोह

भारत विकास परिषद  एक ग़ैर-राजनीतिक,सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जिसकी स्थापना 1963 में हुई थी। परिषद का उद...