साथियो नमस्कार 🙏🙏
पहलगांव मैं आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए वह कम है।जितनी निर्दोष जानें गई हैं उनके प्रति सबकी गहरी संवेदना है। ईश्वर पीड़ित परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।इस संकट की घड़ी में हम सब दुखी परिवारों के साथ हैं।
हमारी सरकार को चाहिए कि दुश्मन को उसके इस दुस्साहस का शीघ्र ही मुंहतोड़ जवाब दिया दे।
मुरझाए से हैं सब चेहरे जो रहते थे खिले हुए,
साफ़ दिखाई देते हैं विश्वास परस्पर हिले हुए।
कैसे क़ाबू पाया जाए बोलो दहशतगर्दी पर,
अंदर वाले ही जब हों बाहर वालों से मिले हुए।
©️ ओंकार सिंह विवेक
#पहलगाम
Sadar naman
ReplyDelete🙏🙏
Delete